मथुरा:पूरे देश में 76वां गणतंत्र दिवस जहां हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं कान्हा की नगरी मथुरा में भी जगह-जगह गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है. यहां जगह-जगह तिरंगा झंडा शान से लहरा रहा है. मथुरा में जहां कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी ने तिरंगा फहराया, तो वहीं पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने परेड की सलामी ली. वहीं, मथुरा की सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वीडियो जारी कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही लोगों से आवाहन भी किया.
हेमा मालिनी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी:सांसद हेमा मालिनी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.