उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर सांसद हेमा मालिनी ने क्या संदेश दिया, जानिए - MP HEMA MALINI

वीडियो जारी कर देशवासियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामना दी.

सांसद हेमा मालिनी
सांसद हेमा मालिनी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 2:08 PM IST

मथुरा:पूरे देश में 76वां गणतंत्र दिवस जहां हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं कान्हा की नगरी मथुरा में भी जगह-जगह गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है. यहां जगह-जगह तिरंगा झंडा शान से लहरा रहा है. मथुरा में जहां कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी ने तिरंगा फहराया, तो वहीं पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने परेड की सलामी ली. वहीं, मथुरा की सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वीडियो जारी कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही लोगों से आवाहन भी किया.

हेमा मालिनी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी:सांसद हेमा मालिनी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.

सांसद हेमा मालिनी ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं (Video Credit; ETV Bharat)
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस महान अवसर पर मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों संविधान निर्माता और वीर जवानों को नमन करती हूं, जिन्होंने देश को आजाद करने सशक्त बनाने और इसकी रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया. श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्य और आदर्श वाले हमारे गणतंत्र की दुनिया में एक विशिष्ट पहचान है. यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. हम विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित होकर आगे बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details