शिवपुरी/दमोह।जिले में पिछले 48 घंटे से तेज वर्षा हो रही है. बारिश के चलते शिवपुरी कलेक्टर ने गुरुवार को कक्षा 8वीं तक शासकीय व आशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. बारिश के चलते क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं. अब बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. तेज बारिश के दौरान कोलारस क्षेत्र में दो हादसे हुए हैं. रन्नौद थाना क्षेत्र के वार्ड 07 में बनी स्टेट कालीन कन्या प्राथमिक विद्यालय की दीवार बुधवार की रात भरभरा कर गिर गई. स्कूल वर्षों पुराना है. दीवार में पानी बैठने के कारण ये हादसा हुआ.
इमलाउदी गांव में कच्चा मकान धराशाई
स्कूल की दीवार का टुकड़ा जिस स्थान पर गिरा हैं, वहां एक वकील का मकान है. रात में दीवार गिरने के कारण बड़ा हादसा टल गया. दीवार ढहने की सूचना लगते ही सुबह पार्षद सहित सीएमओ और इंजीनियर ने मौका का मुआयना किया हैं. इधर, इंदार थाना क्षेत्र के इमलाउदी गांव में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया. इस घटना में मलबे में दबने से दो भैसों की मौत हो गई. इमलाउदी गांव के रहने वाले रामवीर यादव पुत्र जसवंत जाटव ने बताया कि बुधवार की रात बारिश से बचाने के लिए भैसों को एक कमरे में बांध दिया था, लेकिन रात में दीवार और छत भरभरा कर गिर गई.
दमोह में 3 दिन से लगातार भारी बारिश
दमोह जिले में भारी बारिश के कारण लोग परेशान हैं. जिले में नदी नाले उफान पर हैं. कई गांवों में जलजमाव हो गया है. सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू कर बाढ़ के पानी से बाहर निकाला गया है. ताजा मामला जिले के बटियागढ़ क्षेत्र के ग्राम सुनवाहा का है. यहां पर एक युवा कमर तक पानी में सिर पर बाइक रखकर के पुल पार कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.