भोपाल: दीपावली के पहले मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को तगड़ा झटका दिया है. प्रदेश सरकार कर्मचारियों के वेतन में बड़ी कटौती करने जा रही है. यह कटौती मध्यप्रदेश के वन विभाग के कर्मचारियों से की जाएगी. इस संबंध में वन मुख्यालय ने प्रदेश के सभी मुख्य वन सरंक्षक और वन संरक्षकों को पत्र जारी कर दिया है. विभाग ने इन अधिकारियों से 1 जनवरी 2006 से 8 सितंबर 2014 के बीच नियुक्त हुए सभी वनसंरक्षकों की सूची मांगी है. इन वन कर्मचारी अधिकारियों पर संकट आने वाला हैं. राज्य सरकार वन संरक्षकों की सैलरी से पैसे काटकर 165 करोड़ रुपए की वसूली करने जा रही है.
इसलिए काटी जाएगी सैलरी
दरअसल, सैलरी में कटौती किए जाने की वजह वित्त विभाग के एक आदेश के बाद पैदा हुई है. वन विभाग में 1 जनवरी 2006 से 8 सितंबर 2014 के बीच प्रदेश में करीबन 6 हजार से ज्यादा वन संरक्षकों की भर्ती हुई है. वनरक्षकों की भर्ती चतुर्थ श्रेणी में वेतन बैंड 2750 और ग्रेड पे 1800 पर होती थी. प्रमोशन पर 3050 वेतन बैंड और 1900 ग्रेड पे कर दिया जाता था. साल 2006 में प्रदेश में छठवां वेतनमान लागू होने के बाद वनरक्षकों को वेतन बैंड 5680 और ग्रेड पे 1900 कर दिया गया. वित्त विभाग का कहना है कि इनके वेतन की गणना गलत तरीके से हुई है. नियम के मुताबिक, 5200 का वेतन बैंड दिया जाना था. वित्त विभाग ने इस मामले पर गंभीर आपत्ति जताई है और वन विभाग को वन संरक्षकों से वसूली के आदेश दिए हैं.
Also Read: |