छिंदवाड़ा: प्रदेश भर में खाद की किल्लत के चलते हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन कुछ ऐसे व्यापारी हैं जो खाद का स्टॉक करके कालाबाजारी करते हैं. ऐसा ही छिंदवाड़ा के दमुआ में कुछ व्यापारी द्वारा किया जा रहा था. कृषि विभाग ने एक व्यापारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है.
व्यापारी कर रहे थे खाद की जमाखोरी
25 अक्टूबर 2024 को मिली सूचना के आधार पर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग को थाना दमुआ क्षेत्र में खाद के अवैध भंडारण की सूचना मिली थी. यहां एक कृषि सेवा केन्द्र के प्रतिष्ठान व घर पर ताला लगा पाया गया. इसके बाद वार्ड क्रमांक 7 में स्थित उसी मालिक की एक गोदाम की जांच की गई. जहां संयुक्त दल को मौके से संदिग्ध उर्वरक मिला. टीम को यहां से एनएलएफ कंपनी की यूरिया 650 बैग व प्रगति किसान कंपनी का पोटाश 16 बैग जब्त किया गया. इसके बाद गोदाम मालिक उर्वरक भंडारण से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज अधिकारियों को नहीं दिखा पाया. इस स्थिति में अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक ने मालिक के खिलाफ दमुआ थाने में मामला दर्ज कराया है.