भोपाल:दीपावली का त्योहार महीने के आखिरी दिन होने से कर्मचारी वर्ग के लिए त्योहार फीका साबित हो रहा है. त्योहार अग्रिम के रूप में मिलने वाली बेहद कम राशि को लेकर कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. समयमान वेतन और भत्तों को लेकर लंबे इंतजार के बाद अब प्रदेश के कर्मचारियों ने सरकार से त्योहार अग्रिम बढ़ाए जाने की मांग की है. कर्मचारी संगठनों के मुताबिक प्रदेश सरकार ने पिछले 15 सालों से त्योहार अग्रिम की राशि में बढ़ोत्तरी नहीं की है, जबकि त्योहार अग्रिम पर मिलने वाली राशि को कर्मचारी ब्याज सहित वापस करते हैं. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सरकार से कर्मचारियों को राहत देने की मांग की है.
त्योहार अग्रिम के रूप में मिलते हैं 15 हजार रुपए
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने कहा, '' मध्य प्रदेश में कार्यरत कर्मचारी को त्योहार मनाने के लिए 15 सालों से 4 हजार रुपए अग्रिम की राशि दी जा रही है. जो कि आज की महंगाई के हिसाब से बहुत कम है. पिछले 15 सालों में महंगाई में बढ़ोत्तरी कई गुना हो चुकी है, लेकिन त्योहार अग्रिम की राशि सरकार द्वारा नहीं बढ़ाई जा रही जो कि उचित नहीं है. छठे वेतनमान में 12 हजार रुपए और सातवें वेतनमान में 30 हजार 800 बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को 4 हजार रुपए की त्योहार अग्रिम की राशि मिलती है.''
यहां पढ़ें... |