धनबाद: जिले में चिटाही स्थित जमीन को लेकर सांसद ढुल्लू महतो एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. सांसद पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने उनके खिलाफ गवाही देने वाले परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. जिसमें चार लोग घायल हो गए. मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि सांसद ढुल्लू महतो के चिटाही स्थित जमीन को लेकर आधा दर्जन किसानों और उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसे लेकर कई बार मारपीट और बैठक भी हो चुकी है. ढुल्लू महतो द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में न्याय की मांग को लेकर किसानों ने पहले भी रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया था. जिस पर जिला प्रशासन ने न्यायिक जांच का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करा दिया था.
लेकिन गुरुवार को सांसद के समर्थकों ने रैयत डोमन महतो की पत्नी समेत अन्य महिला सदस्यों और एक बच्ची के साथ मारपीट की. जिसमें 3 महिलाएं और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला ने बरोरा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने घायल महिला और बच्ची से मामले की जानकारी ली. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाघमारा चिटाही गांव में जबरन जमीन पर कब्जा करने और मारपीट के मामले में गुरुवार को कोर्ट में गवाही चल रही थी, ढुल्लू समर्थक डोमन महतो पर सांसद ढुल्लू महतो के पक्ष में गवाही देने का दबाव बना रहे थे. जब घर के पुरुष कोर्ट में गवाही दे रहे थे. उसी दौरान सांसद के 10 से 15 समर्थकों ने घर और खेत पर हमला कर दिया. खेत में लगे फसलों को जेसीबी मशीन से रौंदने लगे. इसका विरोध महिला सदस्यों और अन्य लोगों ने किया. जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. मारपीट में 3 महिलाएं और एक लड़की घायल हो गई.
घायल लड़की ने बताया कि सांसद ढुल्लू महतो के समर्थक अजय गोराई समेत 10 से 15 लोगों ने उसके साथ मारपीट की. उसे दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. उसका मोबाइल भी तोड़ दिया. इसी घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि जमीन और मारपीट के एक मामले में गवाही थी. सांसद ढुल्लू के पक्ष में गवाही देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई.