उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने महंत राजू दास को बताया असभ्य, कहा- संत को मर्यादाओं का पालन करना चाहिए - MP DHARMENDRA YADAV

एटा में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सपाइयों में कुंभ में हमेशा श्रद्धा रही है. सपा की सरकारों भी हुआ दिव्य आयोजन

Etv Bharat
एटा में शहीद की प्रतिमा का अनावरण. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 8:58 PM IST

एटाः आजमगढ़ के सासंद धर्मेंद्र यादव ने शुक्रवार को विकास खंड अलीगंज के असदपुर गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया. एक साल पहले ड्यूटी के दौरान शहीद हुए प्रवीण कुमार यादव की प्रतिमा का अनावरण सैकड़ों सपाइयों की मौजूदगी में किया पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के बाद धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिले और पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा करते हुए जोर दिया.

जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार यादव की जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में एक वर्ष पूर्व डिफेंस सिक्योरिटी फोर्स में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई थी. प्रवीण 1996 में आर्मी में भर्ती हुए थे. 17 वर्ष आर्मी में सेवाएं देने के वह सेवानिवृत हो गए थे. इसके बाद उन्होंने डिफेंस सिक्योरिटी फोर्स ज्वाइन कर लिया. 13 वर्ष फील्ड आर्डिनेंस डिपो में सेवाएं दी और इसी दौरान शहीद हो गए थे.

सांसद धर्मेंद्र यादव ने एटा में किया जनसभा को संबोधित. (Video Credit; ETV Bharat)
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका सौभाग्य है कि शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला. वहीं, महंत राजू दास द्वारा मुलायम सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर सांसद ने कहा कि संत के भेष में इस तरह के बयानों से बचना चाहिए. संत को मर्यादाओं का पालन करना चाहिए. कुंभ का मेला चल रहा है ऐसे में कोई भी व्यक्ति सभ्य व्यक्ति अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकता और किसी को अधिकार भी नहीं हैं.समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि बहुत दिनों से अलीगंज में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ था. कोई बड़ा इश्यू नहीं है, हमारे जिलाध्यक्ष बैठकर मामला सुलझा लेंगे. सांसद ने कहा कि लगातार भारतीय जनता पार्टी पीडीए परिवार के अधिकारों की उपेक्षा कर रही है. अखिलेश यादव आज के दौर में पीडीए की पहली पसंद और नायक बन चुके हैं. सांसद ने कहा कि दिल्ली में जब भी जरूरत पड़ेगी तब समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ खड़ी होगी. दिल्ली चुनाव जीतकर एक बार फिर केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे.

सांसद ने योगी कैबिनेट के कुंभ स्नान पर कहा कि कुंभ युगों युगों से आयोजित होता रहा है. योगी जी तो आठ साल से सीएम हैं. नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार में भी कुंभ का भव्य आयोजन किया गया था. हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के लोगों ने भव्य आयोजन को सराहा था. उस वक्त की सरकार की तैयारियों की सराहना की थी. समाजवादियों की हमेशा से कुंभ में श्रद्धा रही है.

इसे भी पढ़ें-महंत राजू दास की मुलायम सिंह पर टिप्पणी से भड़के सपाई, बोले- मेरठ में बनेगा सपा संस्थापक मुलायम सिंह का मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details