मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में नक्सलियों पर होने वाला है कड़ा प्रहार, बालाघाट में DGP की सीक्रेट हाईलेवल मीटिंग - MP DGP MEETING POLICE OFFICERS

मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेश सुधीर सक्सेना बालाघाट पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. हॉक फोर्स के घायल जवान को देखने भी गए.

MP DGP MEETING POLICE OFFICERS
नक्सली मुढ़भेड़ के बाद बालाघाट पहुंचे डीजीपी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 11:00 PM IST

बालाघाट: मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना सोमवार को बालाघाट पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ली. गौरतलब है कि बालाघाट में रविवार को हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें हॉक फोर्स के जवान शिवकुमार के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गोंदिया में उनका इलाज चल रहा है. बैठक के बाद डीजीपी घायल जवान को देखने के लिए गोंदिया भी पहुंचे.

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग

पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सोमवार को अचानक बालाघाट पहुंचे. जहां उन्होंने आईजी, पुलिस अधीक्षक सहित नक्सल ऑपरेशन से जुड़े पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली. इसके बाद वे गोंदिया गए, जहां हॉक फोर्स के जवान शिवकुमार का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें, रविवार को दुगलई के पास के जंगल में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सिर में गोली लगने की वजह से यह जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी घटना के बाद डॉक्टरों से फोन पर बात करके बेहतर इलाज करने की बात कही थी.

मीडिया से चर्चा करते हुए डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (ETV Bharat)

'पुलिस जवानों के हौसले बुलंद हैं'

मीडिया से चर्चा करते हुए डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा, "पुलिस जवानों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि जो पिछले 30 सालों में नक्सली सफलता हाथ नहीं मिली थी. वह इन 5 सालों में पुलिस को मिली है. विगत 5 सालों में एरिया कमेटी रैंक के नक्सली से लेकर डिविजनल कमेटी रैंक के लाखों रुपए के ईनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया या तो मार गिराया गया है." उन्होंने कहा कि "केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने निर्देश दिए हैं. उसी के अनुरूप मध्य प्रदेश सरकार उसी नक्शे कदम पर चल रही है. जल्द ही मध्य प्रदेश को नक्सली मुक्त प्रदेश बनाने में पुलिस को सफलता मिलेगी."

Last Updated : Nov 18, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details