हिसार: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला के समर्थन में बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव सरसौद बिचपड़ी में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बर्बाद कर दिया. हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध दर, नशे में नंबर 1 पर पहुंचा दिया. बेरोजगारी से त्रस्त युवा हताशा में अपनी जमीन-जायदाद बेचकर लाखों रुपये कर्जा लेकर डंकी रूट से विदेश पलायन को मजबूर हो गए.
उन्होंने आगे कहा कि रिकार्ड बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया. कौशल रोजगार निगम, अग्निपथ योजना लाकर बिना रिजर्वेशन, बिना मेरिट, बिना पेंशन वाली कच्ची नौकरियों के जंजाल में फंसा दिया गया है. न निजी क्षेत्र में कोई निवेश आया, न सरकारी रोजगार मिला. पक्की भर्तियों को समाप्त कर दिया और कच्ची में बदल दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि प्रदेश का नौजवान डंकी के रास्ते पलायन को मजबूर हो गया.
नौजवानों की दुर्दशा की जिम्मेदार भाजपा सरकार : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि नौजवानों की दुर्दशा के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. यदि बीजेपी सरकार नौजवानों को यहीं अपने देश में रोजगार उपलब्ध कराती तो वे अपना घर-बार छोड़कर विदेश क्यों जाते. सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज बरवाला, कलायत, गुहला, पिहोवा विधान सभा का हवाई दौरा किया और कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास घोडेला, विकास सहारण, देवेन्द्र हंस और मनदीप सिंह चट्ठा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर वोट मांगे.
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अवैध रूप से विदेश गए नौजवानों के साथ कई बार अप्रिय हादसे होने की खबरें आती हैं तो कई बार दूसरे देशों की सरकार द्वारा अवैध रूप से घुसने के आरोप में उन्हें जेलों में ठूंस दिया जाता है. कई बार वे एजेंटों के जाल में फंसकर नारकीय परिस्थितियों में रहने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में बहुत सारे नौजवान आज भी विदेशों में फंसकर नारकीय जीवन जी रहे हैं. जो विदेश चले गए अब उनकी स्थिति ‘सांप के मुंह में छछूंदर’ जैसी हो गई है. वो न वापस आ सकते हैं, न वहां रह पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:Haryana Live: दीपेन्द्र हुड्डा का बीजेपी पर वार, दुष्यंत चौटाला ने उचाना से किया नामांकन, रणजीत चौटाला का इस्तीफा, सावित्री जिंदल का चुनाव लड़ने का ऐलान - Haryana Assembly Election 2024
97 हजार भारतीय डंकी रूट से गए अमेरिका :दीपेन्द्र हुड्डा ने अमेरिका के कस्टम एंड बॉर्डर पेट्रोल के आंकड़ों का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में 97000 भारतीय नागरिक मेक्सिको बार्डर से पनामा के जंगलों के रास्ते या कनाडा के रास्ते अमानवीय परिस्थितियों से गुजरते हुए अमेरिका में पहुंचे और वहां उन्हें पकड़ लिया गया. इनमें ज्यादातर नौजवान हरियाणा, पंजाब, बंगाल से गए हैं. उन्होंने कहा कि अकेले अमेरिका में 15 लाख ऐसे भारतीय नागरिक हैं जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं.
इनेलो, हलोपा, जेजेपी बीजेपी की बी टीम :उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर से मतदाताओं से विश्वासघात करने और लोगों की आंखों में धूल झोंकने की साजिश रची है. बीजेपी के इशारे पर बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, हलोपा जैसी कई वोटकाटू पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. इनको दिया गया एक-एक वोट बीजेपी के खाते में जाएगा. बीजेपी ने सीएम बदला, चुनाव की तारीख बदली, कैन्डिडेट बदले लेकिन जनता का मन नहीं बदल पाई.
इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री नायब सैनी की 500 रुपये में रसोई सिलेंडर देने की घोषणा अभी तक नही हुई पूरी- सांसद दीपेंद्र हुड्डा
इधर, आदमपुर के कांग्रेस प्रत्याशी का भाजपा पर हमला : आदमपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने शुक्रवार को विभिन्न गावों में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े व झूठे वादे करके भाजपा दो बार सत्ता हासिल कर चुकी है लेकिन अब जनता सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है. इसलिए इस बार जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है. भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा में दस साल तक काम करने का भरपूर मौका मिला लेकिन उसने कभी जनता की सुध नहीं ली बल्कि हर वर्ग को प्रताडि़त करने का काम किया.
सेवानिवृत्त आईएएस व कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने अपने साथियों व समर्थकों के साथ आदमपुर हलके के गांव कालीरावण, खासा, खासा ढाणी, फ्रांसी, दुर्जनपुर, काजला, न्योली, मल्लापुर, जाखोद, लाडवी, सीसवाल, सीसवाल ढाणी, काबरेल व सलेमगढ़ में पहुंचकर ग्रामीणों से कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर चंद्र प्रकाश का जोरदार स्वागत व सत्कार किया.