रांची:राजधानी रांची का ऐतिहासिक बड़ा तालाब इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि बड़ा तालाब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण आसपास के लोग तालाब से आने वाली दुर्गंध से परेशान हैं. बड़ा तालाब की सफाई को लेकर राजनीतिक और सामाजिक लोग हर दिन आवाज उठाते नजर आ रहे हैं.
झील बचाओ अभियान समिति के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक संगठन भी तालाब की सफाई को लेकर सत्याग्रह करते नजर आ रहे हैं. रविवार को भी राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झील बचाओ अभियान समिति के सदस्यों के साथ रांची के बड़ा तालाब के सामने नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और तालाब की संपूर्ण सफाई की मांग की.
तालाब की सफाई को लेकर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्षों से रांची की पहचान बन चुका बड़ा तालाब का अस्तित्व आज खतरे में है. पिछले कई दिनों से पानी के अंदर से दुर्गंध आ रही है. इससे आसपास के लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि झील बचाओ अभियान समिति के सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बार-बार विरोध के बाद नगर निगम ने संज्ञान लिया है, जो सराहनीय है. लेकिन उनके द्वारा किया गया यह प्रयास अल्पकालीन समाधान प्रदान कर सकता है.
उन्होंने कहा कि नगर निगम को तालाब की संपूर्ण सफाई के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि आने वाले दिनों में तालाब के पानी से फिर से बदबू न आए. उन्होंने यह भी कहा कि तालाब के तल में गाद जमा हो गई है, जिसके कारण उस गाद से निकलने वाली गैस पूरे तालाब को गंदा कर रही है.