भोपाल।मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओ का भारतीय जनता पार्टी में आने का सिलसिला जारी है. सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सागर जिले के खुरई के दिग्गज नेता अरुणोदय चौबे भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. चौबे ने कहा "वह प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण बीजेपी में शामिल हुए हैं. पीएम मोदी से प्रभावित होकर बिना किसी शर्त के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं." माना जा रहा है कि अभी कुछ और कांग्रेस नेता बीजेपी का दामन थामेंगे.
पन्ना के गुन्रौर कांग्रेस विधायक रहे शिवदयाल बागरी भी बीजेपी में
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एक प्रकार से भगदड़ की स्थिति है. पन्ना के गुन्नौर से कांग्रेस विधायक रहे शिवदयाल बागरी और सागर जिले की खुरई सीट से विधायक रहे अरुणोदय चौबे ने सोमवार को भाजपा ज्वाइन की. अलीराजपुर जिले में 6 बार सरपंच और 3 बार जनपद सदस्य रहे भील नेता कमरू भाई ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया. न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नागर सिंह चौहान, सागर की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े इस मौके पर मौजूद रहे.
ये खबरें भी पढ़ें... |