भोपाल:मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी अब एक-एक जिलों की जमीनी स्थिति जानने के लिए गुरुवार से प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे. इसके पहले वे प्रदेश के 14 जिलों की संगठनात्मक जानकारी लेने के पदाधिकारियों की गुरुवार को बैठक करने जा रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और रतलाम जिलों के जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्षों को भोपाल प्रदेश कार्यालय बुलाया है.
जिलों के संगठन को मजबूत करने की कोशिश
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी का कार्यभार संभालने के बाद ही जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत बताई थी. उन्होंने कहा था कि "पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सबसे पहले जिला स्तर पर पर पार्टी को मजबूत बनाना होगा. इस दिशा में अब वे गुरुवार को 13 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इसमें वे एक-एक जिले के पदाधिकारियों से उनके जिले में संगठन की स्थिति की समीक्षा करेंगे.