मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की जमीन मजबूत करने प्रदेश प्रभारी ने तैयार की रणनीति, 27 फरवरी से शुरू होगा अमल - MP CONGRESS MEETING

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी लगातार एक्टिव हैं. हरीश चौधरी गुरुवार से एमपी के दौरे पर निकलेंगे. पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

MP CONGRESS MEETING
कांग्रेस की जमीन मजबूत करने प्रदेश प्रभारी ने तैयार की रणनीति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 6:54 PM IST

भोपाल:मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी अब एक-एक जिलों की जमीनी स्थिति जानने के लिए गुरुवार से प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे. इसके पहले वे प्रदेश के 14 जिलों की संगठनात्मक जानकारी लेने के पदाधिकारियों की गुरुवार को बैठक करने जा रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और रतलाम जिलों के जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्षों को भोपाल प्रदेश कार्यालय बुलाया है.

जिलों के संगठन को मजबूत करने की कोशिश

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी का कार्यभार संभालने के बाद ही जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत बताई थी. उन्होंने कहा था कि "पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सबसे पहले जिला स्तर पर पर पार्टी को मजबूत बनाना होगा. इस दिशा में अब वे गुरुवार को 13 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इसमें वे एक-एक जिले के पदाधिकारियों से उनके जिले में संगठन की स्थिति की समीक्षा करेंगे.

इस दौरान वे जिले की राजनीतिक स्थिति, कांग्रेस पार्टी की मौजूदा स्थिति और पार्टी संगठन की सक्रियता पर सवाल जवाब करेंगे. इसके बाद वे सभी को संगठन को मजबूत बनाने को लेकर सलाह भी देंगे. बैठक के दौरान उनके साथ प्रदेश सह प्रभारी सुनील दत्त मौजूद रहेंगे. बैठकों के बाद प्रदेश प्रभारी एक-एक जिले के दौरे पर भी निकलेंगे.

महीने में 15 दिन एमपी में रहेंगे चौधरी

बताया जा रहा है कि वे 28 फरवरी को विदिशा का दौरा करेंगे. इस दौरान वे वहां पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने पिछले दिनों कार्यभार संभालने के दौरान ही साफ कहा था कि वे महीने में कम से कम 15 दिन मध्य प्रदेश में रहेंगे और ब्लॉक स्तर तक जाएंगे. बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी उनसे आग्रह किया था कि वे एक बार प्रदेश के सभी जिलों का दौरा जरूर कर लें. इससे उन्हें प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों की समस्याओं, भौगोलिक और क्षेत्रीय स्थिति, लोगों के व्यवहार को समझने में आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details