भोपाल। कांग्रेस के पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. शशांक विदिशा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. शशांक भार्गव बीते साल सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.
48 घंटे पहले तक राहुल राग अब बीजेपी में शामिल
विदिशा सीट से 2023 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. ये सदस्यता बीजेपी की न्यू ज्वाइनिंग कैम्पेन का ही हिस्सा ही है. जिसमें अब तक पार्टी 16 हजार से ज्यादा कांग्रेसयों को बीजेपी की सदस्यता दिला चुकी है. हैरत की बात ये है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की सोशल मीडिया पोस्ट पर 48 घंटे पहले तक राहुल गाधी की गारंटियों का गुणगान हो रहा था. उन्होंने राहुल गांधी की वी पोस्ट शेयर की थी जिसमें कहा गया कि अगर कांग्रेस सरकार देश की सत्ता में आती है तो कांग्रेस तीस लाख सरकारी नौकरियां देगी. इसी तरह से उनके सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई सात घंटे पहले की पोस्ट में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो है. लेकिन अब शशांक भार्गव कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: |