मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए कौन सा प्रत्याशी कहां से देगा टक्कर - mp congress candidates list viral

MP Congress Candidates List Viral: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अभी तक एमपी के सीटों पर ही प्रत्याशियों की घोषणा की है. जबकि 18 सीटों पर ऐलान होना बाकि है. जबकि खजुराहो सीट कांग्रेस सपा से शेयर कर रही है. वहीं पार्टी की घोषणा से पहले ही 18 सीटों के प्रत्याशियों की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

MP Congress Candidates List Viral
कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए कौन सा प्रत्याशी कहां से देगा टक्कर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 4:14 PM IST

भोपाल। दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में एमपी की बाकी बची 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे. उसके बाद ही ये नाम घोषित किए जाएंगे, लेकिन नामों के एलान के पहले एमपी में सोशल मीडिया पर कांग्रेस की बाकी बची सीटों पर दावेदारों की सूची दौड़ने लगी है. इसमें कई सीटों पर तो केवल एक ही दावेदार हैं. लेकिन कुछ लोकसभा सीटों पर एक से तीन नाम तक की पैनल भी बताई गई है और संभावित दावेदार के नाम पर ये सूची सोशल मीडिया पर दौड़ रही है.

ग्वालियर चंबल और मालवा में दो से तीन नाम के पैनल

इस सूची में ग्वालियर चंबल और निमाड़ में संभावित दावेदारों में एक से ज्यादा विकल्प भी हैं. मसलन मुरैना सीट से पकज उपाध्याय के साथ नीटू सिकरवार का भी नाम है. इसी तरह से ग्वालियर सीट से पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के अलावा रामसेवक गुर्जर प्रवीण पाठक का नाम भी सूची में है. इसी तरह से मंदसौर से नंदकिशोर पटेल दिलीप सिंह गुर्जर का नाम है.

कांग्रेस की सूची सोशल मीडिया पर वायरल

इन सीटों पर एक ही दावेदार

जिन सीटों पर केवल एक ही दावेदार हैं बताए गए हैं, उनमें इंदौर की सीट से अक्षय कांति बम का नाम है. इसी तरह खंडवा से अरुण यादव का नाम है. राजगढ़ से रामचंद्र दांगी, उज्जैन से महेश परमार को दावेदार बताया गया है. इसी तरह से विदिशा में देवेन्द्र पटेल, भोपाल में अरुण श्रीवास्तव, होशंगाबाद में संजय शर्मा, बालाघाट में हिना कांवरे, गुना में राव यादवेन्द्र सिंह यादव दावेदार बताए गए हैं. वहीं झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, जबलपुर सीट से दिनेश यादव, दमोह से रंजीता गौरव पटेल, रीवा से नीलम अभय मिश्रा, शहडोल सीट से फुंदे लाल सिंह मार्को, सागर से गुड्डू राजा बुंदेला के नाम हैं.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस ने उतारे 10 धुरंधर नेता, छिंदवाड़ा में चौंकाया, पूरी लिस्ट

कांग्रेस ने 10 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, पढ़िए लिस्ट का जातीय समीकरण

मंथन के बाद तैयार होगी अधिकृत सूची

कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा का कहना है कि चुनाव के समय इस तरह की सूचियां दावेदारों की दौड़ती रहती है, लेकिन इनमें सच्चाई नहीं होती. दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. उसमें जो फाईनल नाम होंगे और जो एआईसीसी की ओर से भेजे जाएंगे. वही नाम अधिकृत माने जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details