एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे तेलंगाना के कोमुरवेल्ली, मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में भी किए दर्शन - mp cm mallikarjuna
Mp cm Mohan yadav in Telangana : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव तेलंगाना के कोमुरवेल्ली में रेलवे स्टेशन के शिलान्यास समारोह में बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए. उन्होंने तेलंगाना के नागरिकों को महाकाल दर्शन का निमंत्रण भी दिया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा.
भोपाल.गुरुवार को तेलंगाना (Telangana) के कोमुरवेल्ली (Komuravelli) में रेलवे स्टेशन के शिलान्यास समारोह में बतौर विशेष अतिथि शामिल होने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने कहा है कि शासन- संचालन में आमजन का योगदान और उनका सम्मान आवश्यक है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र तेजी से विकास कर रहा है और भारत की शान भी विश्व में बढ़ी है. वसुधैव कुटुम्बकम का भाव भारतीय संस्कृति की विशेषता है. शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी, जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही उन्होंने तेलंगाना के सिद्दीपेट में कोमुरवेल्ली मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में भी दर्शन किए.
कोमुरवेल्ली में रेलवे स्टेशन के शिलान्यास समारोह में बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव.
मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मल्लिकानुर्जन मंदिर (Mallikarjuna swami temple) में पूजा-अर्चना भी की. सीएम ने इस दौरान कार्यक्रम के अतिथियों और स्थानीय जनों को भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने का निमंत्रण भी दिया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रेल सुविधाओं के विकास से सशक्त भारत का निर्माण हो रहा है. भारत के रेलवे का इतिहास करीब पौने दो सौ वर्ष पुराना है. आज न सिर्फ निर्धन वर्ग बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए रेल साधन उपयोगी हैं. मेट्रो के साथ ही वन्देभारत ट्रेनें और अन्य विशेष रेलगाड़ियां उपयोगिता बढ़ा चुकी हैं. बढ़ती रेल सुविधाओं से व्यवसाय और रोजगार के क्षेत्र में लाभ मिल रहा है.
पीएम मोदी का नाम भारत ही नहीं विश्वभर में हो रहा है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत विकास के साथ अपनी संस्कृति के संरक्षण की दिशा में भी आगे बढ़ा है. सरयू तट पर अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के लिए प्राण-प्रतिष्ठा कार्य पूर्ण होने के बाद संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में भी मंदिर के लोकार्पण का कार्य हो गया है. आज इजराइल युद्ध हो या इसके पूर्व रूस-यूक्रेन युद्ध, सभी जगह भारत के नेतृत्व का डंका बज रहा है. कतर जैसे राष्ट्र मानते हैं कि भारत से उसकी मित्रता अमर है और वे भारतवासियों के साथ खड़े हैं. अनेक राष्ट्र आपसी संघर्ष और युद्धों के बावजूद भारतवासियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध दिखाई देते हैं. प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) के दो कार्यकाल के पूर्व का समय याद करें तो अनेक देश भारत का वह सम्मान नहीं करते थे जो आज करते हैं.
भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थानों को बनाएंगे तीर्थ स्थल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिन-जिन स्थानों पर भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े हैं, उन्हें तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. करीब पांच हजार वर्ष पहले कौरव-पांडव के बीच धर्म युद्ध हुआ. भगवान श्रीकृष्ण ने सत्य के लिए लड़ना सिखाया. 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर के गर्भ गृह में प्राण-प्रतिष्ठा उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक नागरिकों की आस्था के सम्मान का प्रतीक बनी है. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मण, पूर्व लोकसभा सदस्य गौड़, रघुनंदन राव, अरूण जैन और अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.