मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज सुबह 9 बजे मोहन मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, रामनिवास रावत सहित यह लेंगे मंत्री पद की शपथ - MP Cabinet Expansion - MP CABINET EXPANSION

सोमवार को मोहन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत और कमलेश शाह को मंत्री बनाया जा सकता है.

MP CABINET EXPANSION
सोमवार को मोहन मंत्रिमंडल का पहला विस्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 9:33 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार को हो सकता है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार राजभवन में सोमवार सुबह 9 बजे होगा. इसमें कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास राव और कमलेश शाह को मंत्री बनाया जा सकता है. दोनों ही नेताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके अलावा बीना विधायक निर्मला सप्रे भी बीजेपी में शामिल हो गईं थी.

मोहन यादव मंत्रीमंडल का पहला विस्तार

डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 3 नए मंत्रियों को जगह मिल सकती है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर आए रामनिवास रावत, कमलेश शाह और निर्मला सप्रे को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है. कमलेश शाह पहले ही विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं और अमरवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अभी इस सीट पर वोटिंग होनी है, लेकिन इसके पहले ही पार्टी कमलेश शाह को मंत्री पद से नवाज सकती है. उधर रामनिवास रावत कांग्रेस के सीनियर विधायकों में रहे हैं. वे छह बार के विधायक हैं और श्योपुर की विजयपुर सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव का टिकट न दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने चुनाव के दौरान बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.

बताया जा रहा है कि वे मंत्री बनने की शर्त पर ही बीजेपी में शामिल हुए थे. उधर मंत्रिमंडल विस्तार में बीना से विधायक निर्मला सप्रे को भी जगह मिल सकती है. वे सागर जिले से कांग्रेस की एक मात्र विधायक थीं. उन्होंने भी लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ दी थी. हालांकि रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे दोनों ने ही अभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है.

यहां पढ़ें...

मध्यप्रदेश में हुआ मंत्रिडल का गठन, 28 विधायकों ने ली शपथ, कैलाश और प्रहलाद पटेल बने मंत्री

MP में 18 कैबिनेट व 10 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ, मंगलवार को होगा विभागों का बंटवारा

पार्टी आलाकमान से मिल चुकी झंडी

बताया जा रहा है कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान प्रदेश में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो चुकी है. मध्य प्रदेश सरकार में अभी चार मंत्रियों के लिए जगह खाली है. मध्य प्रदेश सरकार में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं. अभी मुख्यमंत्री सहित 31 मंत्री मंत्रिमंडल में हैं. बताया जा रहा है कि आज हो रही कार्यसमिति की बैठक में सीनियर नेताओं के बीच इसको लेकर चर्चा हो सकती है.

Last Updated : Jul 8, 2024, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details