भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार को हो सकता है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार राजभवन में सोमवार सुबह 9 बजे होगा. इसमें कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास राव और कमलेश शाह को मंत्री बनाया जा सकता है. दोनों ही नेताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके अलावा बीना विधायक निर्मला सप्रे भी बीजेपी में शामिल हो गईं थी.
मोहन यादव मंत्रीमंडल का पहला विस्तार
डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 3 नए मंत्रियों को जगह मिल सकती है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर आए रामनिवास रावत, कमलेश शाह और निर्मला सप्रे को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है. कमलेश शाह पहले ही विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं और अमरवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अभी इस सीट पर वोटिंग होनी है, लेकिन इसके पहले ही पार्टी कमलेश शाह को मंत्री पद से नवाज सकती है. उधर रामनिवास रावत कांग्रेस के सीनियर विधायकों में रहे हैं. वे छह बार के विधायक हैं और श्योपुर की विजयपुर सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव का टिकट न दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने चुनाव के दौरान बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
बताया जा रहा है कि वे मंत्री बनने की शर्त पर ही बीजेपी में शामिल हुए थे. उधर मंत्रिमंडल विस्तार में बीना से विधायक निर्मला सप्रे को भी जगह मिल सकती है. वे सागर जिले से कांग्रेस की एक मात्र विधायक थीं. उन्होंने भी लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ दी थी. हालांकि रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे दोनों ने ही अभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है.