भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के माता-पिता पर अर्धवार्षिक परीक्षा के फीस का भार बढ़ने वाला है. लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों से अर्धवार्षिक परीक्षा की फीस वसूली को कहा है. दरअसल, राज्य ओपन बोर्ड ने परीक्षा के कुछ विषयों की उत्तर पुस्तिका छापने से मना कर दिया है. इसी वजह से प्राइवेट प्रिटिंग के लिए परीक्षा फीस ली जाएगी.
बच्चों से होगी अर्धवार्षिक परीक्षा फीस की वसूली
राज्य ओपन बोर्ड के मना करने पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं निजी ऑफसेट से अब छपवानी पड़ेगी. डीपीआई ने भी जिला शिक्षा अधिकारियों से स्थानीय स्तर पर प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं छपवाने के निर्देश दिए हैं. इससे स्कूल शिक्षा विभाग के परिवहन का खर्च भी बचेगा, जबकि स्कूली बच्चों के परिजनों पर फीस का भार बढ़ जाएगा. दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं मध्य प्रदेश राज्य ओपेन बोर्ड से छपवाता है.
60 से 65 रुपये तक चुकानी होगी फीस
स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य ओपन बोर्ड ने उन विषयों की सूची जारी कर दी है, जिसके प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की छपाई वह नहीं करेगा. स्थानीय स्तर पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को छपवाने से खर्च बढ़ जाएगा. इससे प्रत्येक छात्र से अर्धवाषिक परीक्षा की फीस के रूप में 60 से 65 रु वसूलने होंगे. हालांकि, बच्चों से अर्धवार्षिक परीक्षा की फीस वसूली का अभिभावक और शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं.
अर्धवार्षिक परीक्षा की हो रही है व्यवस्था
इस मामले की जानकारी के लिए डीपीआई की आयुक्त शिल्पा गुप्ता को फोन लगाया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है. राज्य ओपन बोर्ड जिन विषयों के पेपर और आंसर शीट नहीं छापेगा, उसे स्थानीय स्तर पर छपवाया जाएगा. आपको बता दें कि 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित होगी. इन परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 और दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक रहेगा.