मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, 10वीं में रेखा ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान - Katni Driver daughter top in MP

एमपी बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में कटनी की रेखा ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है. रेखा रेवारी के पिता ड्राइवर और मां दूसरे के घरों में काम करती हैं. बेटी की इस कामयाबी से माता-पिता और स्कूल खुश है. वहीं कटनी जिले का रिजल्ट सुधरने पर जिला कलेक्टर ने भी खुशी जताई है.

KATNI DRIVER DAUGHTER TOP IN MP
ड्राइवर की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, 10वीं रेखा ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 9:44 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 10:12 PM IST

ड्राइवर की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान

कटनी।मध्य प्रदेश में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया है. जिसमें 12वीं का रिजल्ट 64.49 प्रतिशत रहा. वहीं 10वीं का रिजल्ट 58.1 प्रतिशत रहा. दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में ड्राइवर की बेटी व कटनी की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा रेखा रेवारी ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. रेखा को 98.11 प्रतिशत प्राप्त हुए है. अपने रिजल्ट से रेखा रेवारी बहुत खुश है. उनके माता पिता सहित जिला कलेक्टर ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है.

मां घरों में काम करती और पिता ड्राइवर

रेखा रेवारी ने बताया की 'वो किन परिस्थितियों में पढ़ी है. वो राजस्थान की रहने वाली थी, वर्तमान में अपने परिवार के साथ कटनी के माधवनगर में रहकर उत्कृष्ट स्कूल में पढ़ाई करती है. वहीं पढ़ाई के बारे में बताया की रेखा हर दिन 5 घंटे डेली स्कूल से आने के बाद पढ़ाई करती थी. उसे उम्मीद तो नहीं थी, लेकिन कड़ी मेहनत पर भरोसा था कि वह अच्छे अंक से पास होगी. रेखा की मां भूली रेवारी ने बताया की 'वह मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनकी 2 बेटी और 1 बेटा है. वो घरों में खाना बनाने और झाड़ू लगाने का काम करती है. जबकि उनके पति ड्राइवर हैं. इस तरह से उनका घर बड़े मुश्किल से चलता है, लेकिन उनकी बड़ी बेटी रेखा पढ़ाई में बहुत तेज होने के कारण उसे हमेशा सहयोग करते है.

यहां पढ़ें...

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 12वीं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ के आधे छात्र भी नहीं हुए पास

सब्जी व्यापारी की बेटी ने 12वीं की मेरिट में बनाया स्थान, IAS बनने का सपना, टॉप-5 में शामिल दिव्या भिलवार

कटनी के रिजल्ट में दोगुना सुधार

वहीं जिला कलेक्टर अवि प्रसाद ने भी रेखा को मिठाई खिलाकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि कटनी जिले के रिजल्ट में दोगुने से ज्यादा सुधार हुआ है. बात अगर 2023 की करे तो, उस वक्त 35 प्रतिशत के साथ 50वें स्थान पर था. वहीं अभी 2024 के रिजल्ट में 71 प्रतिशत से साथ 9वें स्थान पर पहुंचा है. अकल्पनीय शिक्षा व्यवस्था में हुए सुधार मामले पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की हमने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में सुधार करते हुए प्रदेश के टॉप 10 में शामिल हुए हैं. यही नहीं कटनी की एक छात्रा ने प्रदेश में दूसरा रैंक लाकर कटनी का नाम रोशन किया है. वहीं कई स्कूल के रिजल्ट सौ प्रतिशत आए हैं.

Last Updated : Apr 24, 2024, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details