कटनी।मध्य प्रदेश में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया है. जिसमें 12वीं का रिजल्ट 64.49 प्रतिशत रहा. वहीं 10वीं का रिजल्ट 58.1 प्रतिशत रहा. दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में ड्राइवर की बेटी व कटनी की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा रेखा रेवारी ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. रेखा को 98.11 प्रतिशत प्राप्त हुए है. अपने रिजल्ट से रेखा रेवारी बहुत खुश है. उनके माता पिता सहित जिला कलेक्टर ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है.
मां घरों में काम करती और पिता ड्राइवर
रेखा रेवारी ने बताया की 'वो किन परिस्थितियों में पढ़ी है. वो राजस्थान की रहने वाली थी, वर्तमान में अपने परिवार के साथ कटनी के माधवनगर में रहकर उत्कृष्ट स्कूल में पढ़ाई करती है. वहीं पढ़ाई के बारे में बताया की रेखा हर दिन 5 घंटे डेली स्कूल से आने के बाद पढ़ाई करती थी. उसे उम्मीद तो नहीं थी, लेकिन कड़ी मेहनत पर भरोसा था कि वह अच्छे अंक से पास होगी. रेखा की मां भूली रेवारी ने बताया की 'वह मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनकी 2 बेटी और 1 बेटा है. वो घरों में खाना बनाने और झाड़ू लगाने का काम करती है. जबकि उनके पति ड्राइवर हैं. इस तरह से उनका घर बड़े मुश्किल से चलता है, लेकिन उनकी बड़ी बेटी रेखा पढ़ाई में बहुत तेज होने के कारण उसे हमेशा सहयोग करते है.
यहां पढ़ें... |