ग्वालियर।जिले के शासकीय उच्च माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक मुरार में पढ़ने वाली छात्रा दिव्या भिलवार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. पांचवी रैंक के साथ 482 अंक हासिल किए हैं. प्रदेश में ग्वालियर का नाम रोशन करने वाली दिव्या का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही उनके परिवार और गुरुजनों में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत ने जब दिव्या और उनके परिवार से बात की तो टॉप फाइव में शामिल हुई दिव्या ने बताया कि 'उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है.'
रिजल्ट देखते ही खुशी से चीख पड़ी थी दिव्या
दिव्या ने बताया कि जब उन्होंने रिजल्ट देखा वह खुशी से चीख पड़ी, क्योंकि उनका नाम प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शामिल था. घर में माता-पिता और भाई तीनों भी बहुत खुश हुए थे. इस बात की बहुत खुशी थी, क्योंकि वह बहुत दिनों से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रही थी. उन्होंने मेरिट में आने के लिए बहुत मेहनत की थी. उन्होंने बताया कि वह हर रोज यह पता करने की कोशिश करती थी कि आखिर रिजल्ट कब आने वाला है.
'मेरिट में स्थान पाने के लिए की पूरी मेहनत'
12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के लाखों बच्चों को पछाड़कर मेरिट लिस्ट में टॉप फाइव में अपना नाम बनाने वाली दिव्या भीलवार से जब हमने पूछा कि उन्होंने इसकी तैयारी कैसे की तो उन्होंने बताया कि, " 12वीं की परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी पढ़ाई का एक अच्छा शेड्यूल बनाया था. पूरी मेहनत से लगातार पढ़ाई की है. अच्छे रिजल्ट की उम्मीद के साथ मैंने कम से कम गैप रखा. इस वर्ष तो कहीं घूमने भी नहीं गए, क्योंकि इस बार यह लक्ष्य रखा था की 12वीं की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में अपना नाम लाना ही लाना है. जिसके लिए मेरे शिक्षकों ने बहुत अच्छे से मार्गदर्शन दिया.
पढ़ाई के बीच ब्रेक लेने का समय निकालना जरूरी
पढ़ाई का बोझ बच्चों के मानसिक परिस्थितियों पर असर डालता है. एक थकान पैदा करता है ऐसे में छात्रों के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि वह अपनी मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखें. ऐसे में जब हमने दिव्या से पूछा कि क्या उन्होंने पढ़ाई के बीच खेलकूद के लिए भी समय निकाला, तो इस बात का जवाब देते हुए दिव्या भिलवर ने बताया कि, उन्होंने हर रोज छत पर टहलने के लिए समय निकाला, क्योंकि पढ़ते-पढ़ते थकावट होने लगती है और ऐसे में टहलने से आपको शुद्ध हवा और अच्छा वातावरण मिलता है. जो आपकी थकान को दूर करता है.
परीक्षा तैयारी में टाइम मैनजमेंट सबसे बड़ा मंत्र
दिव्या ने तो मेरिट में अपनी जगह बना ली लेकिन आज भी कई ऐसे छात्र हैं. जो अगले साल इस परीक्षा में बैठेंगे. उन बच्चों के लिए दिव्या ने कुछ टिप्स भी बताए उन्होंने कहा कि हर छात्र अपने हिसाब से प्रिपरेशन करता है, लेकिन जो परीक्षा के तीन घंटे में अच्छे से लिख पाता है, अपना टाइम अच्छे से मैनेज कर पाता है. वही आगे सफलता हासिल कर पाता है, शुरू में त्रैमासिक और अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में भी उनके 1 साथ इसी तरह की समस्या होती थी, क्योंकि वह समय सीमा में उत्तर पूरे नहीं कर पाती थी लेकिन वार्षिक परीक्षा में उन्होंने यह बहुत अच्छे तरीके से किया. उन्होंने हर प्रश्न के लिए समय सीमा निर्धारित की थी और वह घड़ी देखकर अपने प्रश्नों के उत्तर लिखती गई.