इंदौर।एमपी बोर्ड के 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक सूचनाएं पोस्ट की जा रही हैं. इसमें बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट घोषित होगा. ये मैसेज बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे स्टूडेंट्स भ्रमित हो रहे हैं. स्टूडेंट्स व उनके परिजन लगातार जानने वालों के रिजल्ट को लेकर पूछताछ कर रहे हैं.
एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर निगाह रखें
स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के भ्रम को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय कार्यालय ने साफ किया है कि ऐसे मैसेज फर्जी और भ्रामक हैं. बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक एमपी बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तिथि और समय जारी नहीं किया है. संभावना है कि इस माह के अंत तक 10वीं 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है. अधिकारियों ने छात्रों को सलाह दी है कि परीक्षा परिणाम को लेकर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट की तिथि और रिजल्ट की अधिकृत घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी. इंदौर की संभागीय अधिकारी ज्योति भास्कर ने साफ किया है कि अभी तक बोर्ड ने इसकी तिथि तय नहीं की है.
ALSO READ: |