मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सावधान! सोशल मीडिया पर एमपी बोर्ड रिजल्ट के बारे में भ्रामक जानकारी तेजी से वायरल - MP BOARD RESULTS 2024 update

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 5:38 PM IST

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को आने की संभावना है. इस बीच सोशल मीडिया पर 20 अप्रैल को आने की भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है. बोर्ड ने साफ किया है कि ऐसी भ्रामक सूचना पर ध्यान नहीं दें.

MP BOARD RESULTS 2024 update
एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर निगाह रखें

एमपी बोर्ड इंदौर की संभागीय अधिकारी ज्योति भास्कर

इंदौर।एमपी बोर्ड के 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक सूचनाएं पोस्ट की जा रही हैं. इसमें बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट घोषित होगा. ये मैसेज बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे स्टूडेंट्स भ्रमित हो रहे हैं. स्टूडेंट्स व उनके परिजन लगातार जानने वालों के रिजल्ट को लेकर पूछताछ कर रहे हैं.

एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर निगाह रखें

स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के भ्रम को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय कार्यालय ने साफ किया है कि ऐसे मैसेज फर्जी और भ्रामक हैं. बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक एमपी बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तिथि और समय जारी नहीं किया है. संभावना है कि इस माह के अंत तक 10वीं 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है. अधिकारियों ने छात्रों को सलाह दी है कि परीक्षा परिणाम को लेकर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट की तिथि और रिजल्ट की अधिकृत घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी. इंदौर की संभागीय अधिकारी ज्योति भास्कर ने साफ किया है कि अभी तक बोर्ड ने इसकी तिथि तय नहीं की है.

ALSO READ:

25 अप्रैल को आयेगा एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

किसान की बेटी ने हासिल किया दूसरा स्थान, पिता बोले-समाज की परंपराओं को तोड़ा

भिंड की आयुषी की मेहनत रंग लाई, मेरिट में हासिल किया तीसरा स्थान

जानिए एमपी बोर्ड का रिजल्ट कहां और कैसे देखें

माना जा रहा है कि एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल का जारी हो सकता है. कॉपियां जांचने का काम एक सप्ताह पहले हो चुका है. रिजल्ट बनाने का काम तेज गति से किया जा रहा है. 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाएं. इस वेबसाइट पर रिजल्ट के मैन पेज पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन दिखाई देगा. क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा. अब इस नए पेज अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा. ये जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details