उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सांसद अरुण गोविल ने कहा- दोषी को ऐसी सजा मिले जो लोगों के लिए मिसाल बने - MP ARUN GOVIL - MP ARUN GOVIL

सांसद अरुण गोविल ने कहा कि कोलकाता का रेपकांड हुआ है, जो भी इसके दोषी हैं उनको ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जो लोगों के लिए मिसाल बने. हमारे यहां कुछ केसों में सजा मिलती तो है, लेकिन केस इतने लंबे हो जाते हैं कि उनमें फैसला ही नहीं हो पाता.

अरुण गोविल, सांसद, BJP
अरुण गोविल, सांसद, BJP (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 10:25 PM IST

मेरठ: लोकसभा सांसद अरुण गोविल शुक्रवार को हापुड़ में गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां, उन्होंने कार्यकर्ताओं से बैठक करने के बाद जनता की समस्याओं को सुना. इसके बाद सांसद अरुण गोविल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हापुड़ में आज कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद हुआ और इंडस्ट्रियल एरिया धीरखेड़ा की कुछ समस्याएं थी. उनकी समस्याएं सुनकर अधिकारियों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निदान कराया गया.

मौलाना तौकीर राजा के आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को बैन कर देना चाहिए के बयान सांसद अरुण गोविल कहा कि, यह मांग कुछ सिरफिरे लोग पहले से उठाते रहे हैं पर ऐसा कुछ भी नहीं होगा. दोनों ही राष्ट्रवादी संगठन है और ऐसा संगठन आतंकवादी नहीं होता.

सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव द्वारा दिए गए सरकार यादव विरोधी बयान पर सांसद अरुण गोविल कहा, सरकार यादव विरोधी नहीं है. मुझे नहीं लगता कि सरकार किसी भी जाति या लोगों के विरोध में काम कर रही है. हमारे मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी के मन में केवल देश और राज्य है. केवल देश के ही बारे में सोचते हैं.

वहीं, बढ़ते रेप की घटना पर सांसद अरुण गोविल ने कहा कि इन दिनों रेप की घटना काफी सुनने में आ रहा है. जैसे कोलकाता का रेपकांड हुआ है, जो भी इसके दोषी हैं उनको ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जो लोगों के लिए मिसाल बने. हमारे यहां कुछ केसों में सजा मिलती तो है, लेकिन केस इतने लंबे हो जाते हैं कि उनमें फैसला ही नहीं हो पाता. इसकी एक समय सीमा होनी चाहिए. हम अपनी संस्कृति से जो दूर हो गए हैं यह उसकी वजह से हो रहा है.

यह भी पढ़ें:मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- जाति बताने में क्यों आ रही शर्म

यह भी पढ़ें:सांसद अरुण गोविल ने हापुड़ के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का जताया आभार, कहा-जिम्मेदारी से नहीं हटूंगा पीठे


ABOUT THE AUTHOR

...view details