मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

7 मई को बंपर वोटिंग कराने BJP की रणनीति तैयार, कम मतदान के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार - MP BJP Strategy For Voting - MP BJP STRATEGY FOR VOTING

लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. तीसरे चरण में एमपी की 9 सीटों के लिए मतदान डाले जाएंगे. वहीं दो चरणों में हुई कम वोटिंग को देखते हुए बीजेपी रणनीति तैयार कर रही है. जिससे तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत में इजाफा किया जा सके.

MP BJP STRATEGY FOR VOTING
7 मई को बंपर वोटिंग कराने BJP की रणनीति तैयार, कम मतदान के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 3:32 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में शुरूआत के दो चरणों में मध्य प्रदेश में हुई कम वोटिंग से चिंतित बीजेपी तीसरे और चौथे चरण में बंपर वोटिंग की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन की बैठक की गई. बैठक में पार्टी के पन्ना प्रमुख तक लोगों को घरों से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी तय की गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुरूआती दो चरणों में कम मतदान के लिए कांग्रेस की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया.

मतदान के लिए बनी रणनीति

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में तीसरे और चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रणनीति बनाने चुनाव प्रबंधन की बैठक की गई. 7 मई को प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों और 13 मई को 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पन्ना प्रमुख तक के हमारे कार्यकर्ता को सक्रिय किया जा रहा है. पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी तय की जा रही है कि वह मतदाताओं को घर से मतदान के लिए निकालें और उन्हें मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि मतदान बढ़ाने के लिए सामाजिक लोगों के जरिए मतदाताओं से अपील सहित कई प्रयास किए जा रहे हैं.'

7 मई को बंपर वोटिंग कराने BJP की रणनीति तैयार

उधर संघ भी हुआ सक्रिय

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के दो चरणों में 12 सीटों पर औसतन 7 प्रतिशत मतदान कम हुआ है. 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए थे, जिसमें करीबन 7 प्रतिशत कम मतदान हुआ. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 6 सीटों पर हुए मतदान में भी 7.65 प्रतिशत की कमी आई है. 7 मई को मध्य प्रदेश की मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर वोट डाले जाएंगे. 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन, खंडवा लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं.

अगले दो चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी सक्रिय हो गया है. संघ लगातार बैठकें कर जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है. संघ द्वारा नगर टोली, बस्ती कार्यवाह, शाखा टोली की बैठकें वार्ड स्तर पर की जा रही है. मतदान के दिन भी संघ की टोलियां मतदाताओं को मतदान के लिए घरों से निकालने का काम करेगी.

यहां पढ़ें...

महाआर्यमन को पापा ने दिए 2 गुरु मंत्र, विदेश से आ देसी छोरे ने बनाई स्पेशल टीम, इस दिन लगाएंगे पॉलिटिक्स में चौके छक्के

शिप्रा का सारा गंदा पानी बाहर कर नर्मदा जल भरा, सीएम मोहन यादव ने डुबकी लगाई और तैराकी की

कम मतदान के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

उधर बीजेपी ने शुरुआती दो चरणों में कम मतदान के लिए कांग्रेस के जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि 'कांग्रेस की निष्क्रियता से उनका मतदाता वोट डालने के लिए घर से बाहर ही नहीं निकल रहा. कम मतदान की यह सबसे बड़ी वजह है. उधर भीषण गर्मी के चलते भी कम मतदान हुआ है. इसको देखते हुए आगामी मतदान के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details