भोपाल: 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में 28 जनवरी से किया जा रहा है. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 335 खिलाड़ी 25 प्रकार के खेलों में अपना प्रदर्शन करेंगे. मध्य प्रदेश की टीम को उत्तराखंड भेजने से पहले प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने पत्रकारवार्ता में बताया कि "खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण और ससांधन उपलबध कराया गया है. सभी खेलों के प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो चुके हैं. राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश सरकार नगद राशि का पुरस्कार भी देगी."
ओलंपिक खिलाड़ी विवेक और एश्वर्य भी लेंगे हिस्सा
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि "38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 5 लाख रुपए, रजत पदक विजेता को 3.20 लाख रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले को 2.40 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. सारंग ने बताया कि इस खेल में मध्य प्रदेश से महिला और पुरुष हॉकी टीम शामिल होगी. जिसमें 32 खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 28 खिलाड़ी एथलेटिक्स में और 23-23 खिलाड़ी रोइंग व वुशु खेल के हैं. बता दें कि इस खेल में मध्य प्रदेश के ओलंपिक खिलाड़ी विवेक सागर और एश्वर्य प्रताप सिंह भी हिस्सा लेंगे.