भोपाल।खजुराहो सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने एमपी के 14 मजदूरों को मुक्त कराया है. वीडी शर्मा को स्थानीय माध्यमों से पता चला कि उनके संसदीय क्षेत्र के 14 मजदूरों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी का लालच देकर उन्हें तेलंगाना ले जाया गया है. वहां पर उन्हें बंधक बनाकर उनसे मजदूरी कराई जा रही है. सूचना मिलने के बाद वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मजदूरों को छुड़वाने के लिए पत्र लिखा था. जिसके बाद उन्हें वहां से मुक्त कराकर वापस मध्य प्रदेश के लिए भेजा गया है.
कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाए गए थे मजदूर
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयासों से पन्ना जिले के करीब 14 परिवारों में खुशियां लौट आई है. मानव तस्कारों द्वारा पन्ना जिले के अलग-अलग क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 मजदूरों को कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी. मानव तस्कर इन मजदूरों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी दिलाने के नाम पर पन्ना से बहला-फुसलाकर ले गए थे. तस्करों ने मजदूरों को जबलपुर न ले जाकर 27 मजदूरों को कर्नाटक और 18 को तेलंगाना ले गए.