मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेलंगाना और कर्नाटक से मुक्त कराए गए MP के मजदूर, वीडी शर्मा के प्रयासों से मिली सफलता - वीडी शर्मा ने मजदूरों को छुड़ाया

VD Sharma Released Labours: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद के प्रयासों से तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के 14 मजदूर जिन्हें बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी उन्हें मुक्त करने के लिएप्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है

VD Sharma released labours
तेलंगाना और कर्नाटक से मुक्त कराए गए एमपी के मजदूर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 5:49 PM IST

तेलंगाना और कर्नाटक से मुक्त कराए गए एमपी के मजदूर

भोपाल।खजुराहो सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने एमपी के 14 मजदूरों को मुक्त कराया है. वीडी शर्मा को स्थानीय माध्यमों से पता चला कि उनके संसदीय क्षेत्र के 14 मजदूरों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी का लालच देकर उन्हें तेलंगाना ले जाया गया है. वहां पर उन्हें बंधक बनाकर उनसे मजदूरी कराई जा रही है. सूचना मिलने के बाद वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मजदूरों को छुड़वाने के लिए पत्र लिखा था. जिसके बाद उन्हें वहां से मुक्त कराकर वापस मध्य प्रदेश के लिए भेजा गया है.

कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाए गए थे मजदूर

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयासों से पन्ना जिले के करीब 14 परिवारों में खुशियां लौट आई है. मानव तस्कारों द्वारा पन्ना जिले के अलग-अलग क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 मजदूरों को कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी. मानव तस्कर इन मजदूरों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी दिलाने के नाम पर पन्ना से बहला-फुसलाकर ले गए थे. तस्करों ने मजदूरों को जबलपुर न ले जाकर 27 मजदूरों को कर्नाटक और 18 को तेलंगाना ले गए.

वीडी शर्मा ने अमित शाह, तेलंगाना और कर्नाटक सीएम को लिखा पत्र

कई महीनों से ये सभी मजदूरों को बंधक बनाकर वहां मजदूरी कराई जा रही थी. पिछले दिनों स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के माध्यम से जैसे ही यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को मिली. उन्होंने तुरंत मजदूरों को मुक्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए. प्रदेश अध्यक्ष ने इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी दी. साथ ही अनुसूचित जनजाति के भाईयों को मुक्त कराने का आग्रह किया.

यहां पढ़ें...

करीब 14 मजदूरों को कराया गया मुक्त

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की पूरी जानकारी लेकर बंधकों को मुक्त कराने के निर्देश दिए. अमित शाह के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के प्रयासों से तेलंगाना से 14 मजदूरों को मुक्त कराया गया. तेलंगाना के करीमनगर प्रशासन ने वीडी शर्मा से संपर्क कर 14 मजदूरों को बंधकों के कब्जे से मुक्त होने की जानकारी दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि मजदूरों को लेकर करीम नगर पुलिस वहां से रवाना हो चुकी है.

Last Updated : Jan 28, 2024, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details