रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक कार में अचानक आग लग गई है, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कार सवार दो व्यक्तियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है.
चलती कार में लगी आग:मिली जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र में इमली खेड़ा-भगवानपुर मार्ग के बाईपास पर स्थित हकीपुर तुर्रा गांव के पास अचानक एक चलती कार में आग लग गई. हादसे के वक्त कार के अंदर 2 लोग सवार थे. आग लगने की सूचना पुलिस की दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद तत्काल दमकल विभाग की टीम और इमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.