बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट में पंकज त्रिपाठी के जीजा की मौत के बाद शोक में डूबा गांव, कोलकाता में होगा अंंतिम संस्कार - Actor Pankaj Tripathi - ACTOR PANKAJ TRIPATHI

ACTOR PANKAJ BROTHER IN LAW DEATH: पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गई. बहन की भी हालत नाजुक है. उनके पैतृक गांव से माता-पिता भी कोलकाता के लिए रवाना हुए हैं. पूरे गांव में शोक की लहर है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 3:37 PM IST

मृतक राजेश त्रिपाठी के पैतृक गांव में पसरा मातम

गोपालगंज: मशहूर फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं बहन की हालत बेहद गंभीर है. मृतक राजेश तिवारी बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के रहने वाले थे. इस हादसे में उनकी मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है. वहीं उनकी पत्नी सरिता तिवारी का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है.

एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की मौत : हाल ही में राजेश तिवारी अपने माता पिता से मिलने के लिए गांव आए हुए थे. वो चितरंजन रेल स्टेशन पर ग्रुप डी में काम करते थे वहीं उनकी बहन वेस्ट बंगाल के भवानीपुर मध्य विद्यालय में प्राचार्य हैं. लोग बताते हैं कि जब भी राजेश को समय मिलता था तो वो सपरिवार गांव आते थे और माता-पिता के साथ गांव के सदस्यों से मिलते थे.

वेस्ट बंगाल में होगा अंतिम संस्कार: नवमी पूजन के बाद राजेश अपनी फैमिली के साथ कार पर सवार होकर चितरंजन के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया. धनबाद पहुंचने पर उन्होंने घर वालों को बताया भी था कि वो धनबाद तक पहुंच चुके हैं लेकिन निरसा में हादसा उनका इंतजार कर रहा था. जैसे ही कार निरसा पहुंची उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

''भैया के माता-पिता को उनके मौत की खबर नहीं दी है. कोलकाता पहुंचने पर उन्हें पता चलेगा. यहां से सभी परिवार के लोग फ्लाइट से कोलकाता गए हैं. वहीं पर उनकी डेड बॉडी का अंतिम संस्कार होगा.''- विकास दुबे, दिवंगत राजेश के फुफेरे भाई

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details