गुरुग्राम:हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में गुरुवार शाम को पॉवरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच एक समझौता ज्ञापन यानी कि एमओयू साइन किया है. इस एमओयू के तहत गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में ढांचागत तंत्र को विकसित करने के लिए पॉवरग्रिड की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) स्कीम के अंतर्गत करीब 20 करोड़ से अधिक रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे.
विकसित राष्ट्र निर्माण में शिक्षा महत्वपूर्ण घटक: इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की महत्वपूर्ण यात्रा में हरियाणा के शिक्षण संस्थानों के ढांचागत तंत्र विकसित करने के कार्य को गति दी जा रही है. इसमें सीएसआर स्कीम के अंतर्गत कॉरपोरेट कंपनियां भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा एक महत्वपूर्ण घटक है.
जल्द निर्माण कार्य होंगे पूरे: आगे सीएम ने कहा कि प्रदेश में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" जैसे अभियान में सरकार ने धरातल पर काम किया है, जिसके अच्छे परिणाम भी मिले हैं. इन कार्यों में हरियाणा सरकार के साथ कॉरपोरेट संस्थानों की ओर से सामाजिक उत्थान की दिशा में सहयोग करना एक सराहनीय कदम है. मुख्यमंत्री ने संबंधित संस्थाओं को जल्द से जल्द निर्माण कार्य संपन्न करवाने के भी निर्देश दिए हैं.