राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार और हुडको के बीच एमओयू, सीएम बोले-अक्षय ऊर्जा राजस्थान के लिए वरदान - mou with hudco

राज्य सरकार और हुडको के बीच सौर ऊर्जा को लेकर एक समझौता हुआ है. इस मौके पर जैसलमेर सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअल उद्घाटन हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा राजस्थान के लिए वरदान है.

mou with hudco
सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार और हुडको के बीच एमओयू (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 7:26 PM IST

जयपुर : प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने हुडको के साथ एमओयू किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में सिरमौर बनाने तथा पेयजल और सिंचाई के लिए बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है. इस संकल्प को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार सभी आवश्यक वित्तीय संसाधन सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (हुडको) एवं राज्य सरकार के बीच हुआ एमओयू विकसित राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति में मील का पत्थर साबित होगा.

राजस्थान सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनेगा:मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी कंपनी रिन्यू द्वारा आज जैसलमेर में 400 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र से अक्षय ऊर्जा का उत्पादन प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. शेष 200 मेगावाट का उत्पादन अक्टूबर तक प्रारंभ हो जाएगा. इससे राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में वृद्धि होगी. नवीकरणीय क्षमता जुड़ने से बिजली की लागत कम हो जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ कम होगा और सरकार को बचत भी होगी. इस संयंत्र से राजस्थान डिस्कॉम को बेहद सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति हो सकेगी.

पढ़ें: अब सौर ऊर्जा से जगमग होंगे राजस्थान के पर्यटन स्थल, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सरकार बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध:मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति के क्रम में महत्वपूर्ण प्रगति अर्जित की है. प्रदेश में 28 हजार 500 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा एवं 3325 मेगावाट की थर्मल परियोजनाओं के लिए 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू हो चुके हैं. साथ ही, प्रसारण तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर हस्ताक्षर भी हुए हैं. राजस्थान ऊर्जा विकास निगम और एसजेवीएन के मध्य 600 मेगावाट सौर ऊर्जा परचेज एग्रीमेंट हस्ताक्षरित हो चुका है. उन्होंने बताया कि 8 हजार मेगावाट सौर एवं 3 हजार 200 मेगावाट कोल आधारित परियोजनाओं के लिए टैरिफ आधारित निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है, इन परियोजनाओं की स्थापना से 64 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा.

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री का सौर ऊर्जा पर जोर, 'प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना' को दिया बढ़ावा

हुडको ने सौंपा 1577 करोड़ रुपए का चेक: हुडको ने राज्य सरकार के साथ एक लाख करोड़ रुपए का एमओयू किया है. इसके तहत आगामी 5 वर्षों तक पानी, सिंचाई और बिजली जैसी बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार को प्रति वर्ष 20 हजार करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. यह सौर ऊर्जा परियोजना के लिए ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. जल जीवन मिशन के लिए हुडको की ओर से आरडब्ल्यूएसएससी को 1577 करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया. इस अवसर पर राज्य सरकार एवं हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के मध्य महत्त्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए. बता दें कि रिन्यू द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक निवेश किया जाएगा, जिसके तहत 5500 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं और महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर में एक 4 गीगावाट सौर मॉड्यूल निर्माण संयंत्र की स्थापना शामिल हैं. जैसलमेर में स्थापित यह 400 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र इसी निवेश का हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details