इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की ओर से कुलपति प्रो. रेनू जैन तथा आर्मी वार कॉलेज की ओर से लेफ़्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय कमांडेंट आर्मी वॉर कॉलेज महू ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत नए शैक्षणिक सत्र में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. डिफेंस एंड स्ट्रेटेजी से संबंधित एमबीए कोर्स स्टूडेंट्स के लिए काफी लाभदायक साबित होंगे. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और आर्मी वार कॉलेज ने संयुक्त रूप से भारतीय सेना के विभिन्न स्तर के अफसरों के लिए अनेक अकादमिक कार्यक्रम शुरू करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है.
एमओयू के तहत ये होगा
एमओयू के तहत फैकल्टी एक्सचेंज संयुक्त शोध तथा अन्य कई आयामों को खोलने का मार्ग प्रशस्त होगा. इस अवसर पर हायर कमांड कोर्स करने के लिए आर्मी वॉर कॉलेज में आने वाले भारतीय सेना के अफसरों के लिए अकादमिक वर्ष 2024-2025 से MBA (Defense & Strategy) प्रबंध अध्ययन संस्थान द्वारा चलाया जाएगा. एमओयू को क्रियान्वयन करने हेतु निदेशक IMS की ओर से प्रो.संगीता जैन तथा आर्मी वॉर कॉलेज की ओर से मेजर जनरल सारडा डीन आर्मी वॉर कॉलेज महू ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.