मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात पूरे एक्शन मोड में हैं. एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर नगर थाना के इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक सभी कर्मियों का वेतन रोक दिया है. वहीं नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष समेत हरपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.
SP की कार्रवाई से जिला पुलिस में हड़कंप :मंगलवार को क्राइम मीटिंग के दौरान समीक्षा बैठक में एसपी ने नगर थाना के सभी कर्मियों की कार्यशैली के प्रति नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही सभी के वेतन को रोक दिया. एसपी के इस कार्रवाई के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया.
60 पुलिस कर्मियों का वेतन रुका :एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना के कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान नगर थाना के सभी कर्मियों की लापरवाही सामने आई. वारंटी की गिरफ्तारी कुर्की और इश्तेहार के निष्पादन में कर्त्तव्यहीनता के आरोप में नगर थाना के थानाध्यक्ष से लेकर सिपाही तक सभी 60 कर्मियों के वेतन को रोक दिया गया है.
''सभी को शोकॉज किया गया है. इसके साथ इनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. हरपुर थानाध्यक्ष को शराब कानून को क्रियान्वयन में लापरवाही को लेकर निलंबित किया गया है. दरअसल, पिछले दिनों चले एस ड्राइव में नगर थाना के कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण