नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के द्वारका सेक्टर 6 में मालिक की मौत के बाद दस्तावेजों में जालसाजी करके संपत्ति हड़पने के आरोप में मां-बेटे और उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे सरबजीत सिंह ने अपनी मां राजेंद्र कौर और एक सहयोगी पवनदीप सिंह के साथ द्वारका के सेक्टर 6 में एक संपत्ति के जाली दस्तावेज बनाए और इसे 1 करोड़ 85 लाख रुपये में बेच दिया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू तब मालूम चला कि इन तीनों आरोपियों ने संपत्ति मालिक की मौत के बाद 2023 में उनकी ये संपत्ति सनी यादव नाम के व्यक्ति को बेच दी है.
पुलिस ने कहा कि मालिक के कोई संतान नहीं थी और उसकी पत्नी की भी 2019 में मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने आरोपी सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ के दौरान इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने खुलासा किया कि पवनदीप सिंह उर्फ प्रिंस इस मामले का मास्टरमाइंड था. पुलिस ने बताया कि प्रिंसने अपने दोस्त सरबजीत सिंह के साथ मिलकर डी-501, बधवार अपार्टमेंट, सेक्टर 6, द्वारका के दस्तावेजों में आरोपी सरबजीत की मां राजेंद्र कौर के नाम से जालसाजी की.