दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मरे हुए लोगों की संपत्ति को अपना बताकर करोड़ों में करते थे सौदा, द्वारका से तीन जालसाज गिरफ्तार - PROPERTY GRABBING IN DWARKA DELHI

-दिल्ली के द्वारका में बड़ी गिरफ्तारी -मालिक की मौत के बाद, उसकी संपत्ति को जालसाजी करके बेचा -खुलासा होने पर तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी

delhi police arrest three cheaters
द्वारका से तीन जालसाज गिरफ्तार (SOURCE: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2024, 1:38 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के द्वारका सेक्टर 6 में मालिक की मौत के बाद दस्तावेजों में जालसाजी करके संपत्ति हड़पने के आरोप में मां-बेटे और उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे सरबजीत सिंह ने अपनी मां राजेंद्र कौर और एक सहयोगी पवनदीप सिंह के साथ द्वारका के सेक्टर 6 में एक संपत्ति के जाली दस्तावेज बनाए और इसे 1 करोड़ 85 लाख रुपये में बेच दिया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू तब मालूम चला कि इन तीनों आरोपियों ने संपत्ति मालिक की मौत के बाद 2023 में उनकी ये संपत्ति सनी यादव नाम के व्यक्ति को बेच दी है.

पुलिस ने कहा कि मालिक के कोई संतान नहीं थी और उसकी पत्नी की भी 2019 में मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने आरोपी सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ के दौरान इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने खुलासा किया कि पवनदीप सिंह उर्फ ​​प्रिंस इस मामले का मास्टरमाइंड था. पुलिस ने बताया कि प्रिंसने अपने दोस्त सरबजीत सिंह के साथ मिलकर डी-501, बधवार अपार्टमेंट, सेक्टर 6, द्वारका के दस्तावेजों में आरोपी सरबजीत की मां राजेंद्र कौर के नाम से जालसाजी की.

दस्तावेजों में जालसाजी करने के बाद उन्होंने इस मकान को सनी यादव नामक व्यक्ति को 1 करोड़ 85 लाख रुपये में बेच दिया. पुलिस के अनुसार पवनदीप सिंह को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. उसे पहले भी एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद वह अपने कुछ साथियों के संपर्क में आया और उनसे उसे खाली प्लॉट और फ्लैट के दस्तावेजों में जालसाजी कर उन्हें बेचने का आइडिया मिला, ताकि आसानी से पैसा कमाया जा सके.

सरबजीत सिंह की मां राजेंद्र कौर अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद से लापता थी. इसके बाद द्वारका कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया. राजेंद्र कौर को संत नगर एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद यह मामला खत्म हो गया. पुलिस के अनुसार पवनदीप सिंह उर्फ प्रिंस ने सरबजीत के साथ मिलकर उसे लालच दिया कि अगर वह उसके नाम पर दस्तावेज बनाने दे तो वे उसे मोटी रकम देंगे.

ये भी पढ़ें-व्यक्ति ने बेटे के साथ मिलकर पत्नी और बेटी की हत्या की, घर में आग लगाकर शवों को जलाया

ये भी पढ़ें-गाजियाबादः गैंगस्टर लोकेश राजपूत की चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, दर्जनों मामलों में बंद है जेल में

ABOUT THE AUTHOR

...view details