उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में उत्तराखंड के BJP नेता के मां की मौत, घंटों बाद मिला शव - MAHA KUMBH MELA 2025

उधम सिंह नगर के किच्छा के बीजेपी नेता की मां की प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में मौत हो गई.

MAHA KUMBH MELA 2025
प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में उत्तराखंड के BJP नेता के मां की मौत (FILE PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 29, 2025, 8:40 PM IST

किच्छा/रुद्रपुर:प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़ में उत्तराखंड की एक महिला की भी मौत हो गई. महिला की पहचान उधम सिंह नगर की किच्छा निवासी के रूप में की गई है. महिला अपने बेटे और बहू के साथ प्रयागराज गई हुई थी. रात तक महिला का शव किच्छा पहुंचने की संभावना है. सूचना के बाद से मृतका के आवास में लोगों का तांता लगा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी को बस और नजदीकी रेलवे स्टेशनों से ट्रेन के माध्यम से किच्छा के करीब 200 लोग प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए. इसमें किच्छा वार्ड 3 निवासी गुड्डी देवी अपने बेटे भाजपा जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा किच्छा नगर महामंत्री रिंकू कोहली और बहू के साथ प्रयागराज महांकुभ मौनी अमावस्या स्नान के लिए गई थीं.

घटना के अनुसार, 28 और 29 जनवरी की रात मची भगदड़ में गुड्डी देवी अपने बेटे और बहू से बिछड़ गईं. 29 जनवरी के सुबह गुड्डी देवी का शव बरामद हुआ. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जैसे ही हादसे की खबर लोगों को लगी तो महिला के घर किच्छा में लोगों का जमावड़ा लग गया. किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी मृतका के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जानकारी साझा की है.

गौर है कि भगदड़ में अब तक उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 श्रद्धालुओं की मौत और 60 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. साथ ही यूपी सीएम योगी ने हादसे के न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ेंःलाइव महाकुंभ में भगदड़, 30 श्रद्धालुओं की मौत और 60 घायल; मृतकों को 25-25 लाख मुआवजा, न्यायिक आयोग गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details