छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खाना नहीं बनाने पर कर दी मां की हत्या, कलयुगी बेटा गिरफ्तार - JASHPUR MURDER CASE

छत्तीसगढ़ के जशपुर में खाना नहीं बनाने पर गुस्साए बेटे ने मां की हत्या कर दी.

Jashpur Murder Case
खाना नहीं बनाने पर की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 7:59 PM IST

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कलयुगी बेटे ने खाना नहीं बनाने के विवाद में पीट पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर की है.

खाना नहीं बनाने पर कर दी हत्या : जशपुर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि घटना 14 जनवरी की शाम करीब 7:30 बजे की है. मां-बेटे के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी पुरुषोत्तम धुरिया ने अपनी 65 साल कि मां प्रेमवती चौहान के साथ मारपीट की. आरोपी बेटे ने बुजुर्ग मां को लात घूसे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने हत्यारे बेटे को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

पीएम रिपोर्ट हत्या का खुलासा :इसकी सूचना मिलेत ही बागबाहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. पीएम रिपोर्ट के अनुसार, आंख और माथे पर आई गंभीर चोटों की वजह से प्रेमवती की मौत हो गई थी.

मृतिका के भतीजे सत्यनारायण चौहान की शिकायत पर पुलिस ने 15 जनवरी 2025 को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. आरोपी बेटे के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है : अनिल सोनी, एएसपी, जशपुर

सलाखों के पीछे कलयुगी बेटा : पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी पुरुषोत्तम धुरिया को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के दिव्यांग बच्चों ने किया कमाल, रियलिटी शो के लिए सिलेक्शन
बलौदाबाजार में मां के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास की सजा
तातापानी महोत्सव में आदिवासी फैशन वॉक, छत्तीसगढ़ संस्कृति की दिखी झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details