सहरसा: बिहार के सहरसा में कपड़े सुखाने के दौरान तार में करंटआ जाने पर मां चपेट में आ गई. मां को बचाने आयी उसकी बेटी भी भी करंट से झुलस दोनों की मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के सपटीयाही गांव वार्ड नंबर दो की है. मां और बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
सहरसा में मां-बेटी की मौत: मृतका के पति अजय कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के सपटीयाही गांव वार्ड नं 2 की निवासी किरण देवी (40) पत्नी शुक्रवार को गीले कपड़े को तार पर सुखाने के लिए गई थी. इस दौरान तार में करंट आ जाने पर झुलस कर चिल्लाने लगी. चिल्लाने पर उसकी 21 वर्षीय बेटी खुशबू कुमार उसे बचाने के लिए आयी, तो वह भी करंट की चपेट में आ गई और झुलस कर दोनों की मौत हो गई.
"बिजली की तार की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत हुई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवई की जा रही है."- श्रीराम सिंह, सदर थानाध्य्क्ष
कपड़ा सुखाने को दौरान हुआ हादसा: परिजनों ने आनन फानन में परिजनों ने दोनो माँ और बेटी को सदर असपताल लाया जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतका की बेटी खुशबू कुमारी पार्ट 3 की परीक्षा 9 जून को देने वाली थी, लेकिन दुर्भाग्यवस उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना को लेकर सदर थानाध्य्क्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि बिजली की तार की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत हुई है.