पटना: राजधानी पटना से सटे भगवानगंज थाना क्षेत्र में नदी पार करते समय मां-बेटे की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतकों में शांति देवी जिनकी उम्र करीब 45 वर्ष और शशि कुमार जिनकी उम्र करीब 26 है, शामिल है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. बारा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सतीश प्रसाद सिंह ने बताया कि पिछले 1 महीने में अब तक चार लोगों की मौत भगवानगंज बांध के समीप हो चुकी है.
कैसे हुआ हादसाः घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि खरौना गांव के रमेश सिंह की पत्नी शांति देवी नदी पार कर खेत देखने जा रही थी, इस दौरान नदी में बने गड्ढे में पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चली गई. शांति देवी के साथ उसका बेटा शशि भी थी. मां को डूबता देख उसे बचाने के दौरान वह भी गहरे पानी में चला गया. डूबने से दोनों की मौत हो गयी.
"बहुत दुखद घटना हमारे पंचायत में हुई है. दो लोगों की मौत मोरहर नदी में डूबने सो हो गई है. दोनों मां बेटे थे, नदी के उस पार खेत देखने जा रहे थे. सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिजनों को उचित मुहावजा दे."- सतीश प्रसाद सिंह, सरपंच प्रतिनिधि, बारा पंचायत
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शवः आसपास में पशु चरा रहे लोगों ने दोनों को डूबते देखा. वो बचाने के लिए दौड़े लेकिन तबतक दोनों गहरे पानी में चले गये थे. बाद में लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. भगवानगंज के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि "मोरहर नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी है. दोनों शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. दोनों रिश्ते में मां बेटे थे."
इसे भी पढ़ेंःकोसी में समाया पूर्णिया का शमशाद, मौत का लाइव वीडियो आया सामने - Live video of death