कौशांबी :जिले के सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा कस्बे में कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा घायल हो गया है. घटना गुरुवार देर रात की है. पूरा परिवार सो रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घायल बच्चे का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारी घटना की जांच कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार देर रात खाना खाकर पूरा परिवार सो रहा थास, तभी अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई. मलबे में 56 वर्षीय शरीफ अहमद और उनकी 86 वर्षीय मां दब गई. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुचे और कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटे को बाहर निकाला. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. इस हादसे में 12 वर्षीय शाह मोहम्मद घायल है. उसका इलाज पास के नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है.