दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देखते ही देखते भरभरा कर गिर गई मस्जिद, दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके की घटना, देखें VIDEO - Mosque collapsed in Delhi - MOSQUE COLLAPSED IN DELHI

Mosque collapsed in Delhi: दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में एक मस्जिद के अचानक गिरने से हड़कंप मच गया. सड़क धंसने की वजह से यह हादसा हुआ है.

दिल्ली में भरभरा कर गिरी मस्जिद
दिल्ली में भरभरा कर गिरी मस्जिद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 17, 2024, 6:26 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 8:26 AM IST

दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में एक मस्जिद के अचानक गिरने से हड़कंप मच गया (ETV Bharat)

नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में आज एक बड़ा हादसा हो गया. जहां सड़क धंसने की वजह से एक मस्जिद अचानक भरभराकर गिर गई. इसका घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग मस्जिद से दूर खड़े होकर उसका वीडियो बना रहे हैं. तभी अचानक मस्जिद गिर जाती है, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. हालाकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं मस्जिद गिरने के बाद भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी शासित एमसीडी की नाकामियों पर ठीकरा फोड़ा है.

वहीं इस पूरे मामले पर स्थानीय पार्षद राफिया माहिर ने बताया कि उनका घर मस्जिद के पास ही है. करीब 25 साल पहले मस्जिद का मरम्मत और पुननिर्माण हुआ था. उन्होंने दावा किया कि मस्जिद करीब 200 वर्ष पुरानी है. सुबह 11:30 बजे जमीन धंसते हुए देखी गई तो लोगों ने पुलिस से लेकर नगर निगम और फायर को इसकी जानकारी दी. जब यह मस्जिद गिरी उस वक्त स्थानीय पुलिस-प्रशासन और एमसीडी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. लोगों को पहले ही वहां से हटा दिया गया था.

ये है मामला

स्थानीय निगम पार्षद राफिया के अनुसार, करीब 25 साल पहले इस मस्जिद कr मरम्मत और पुनर्निर्माण हुआ था. ये संगमरमर की मस्जिद के नाम से फेमस थी. आज सुबह पुलिस को यह सूचना मिली कि मस्जिद के सामने सड़क धंस गई है. इसके बाद पुलिस ने आस-पास की दुकानों को खाली करवाया, जिससे बड़ा हादसा होने से रोका जा सके. दोपहर मस्जिद के सामने लोगों की भीड़ लगी थी. तभी अचानक ये मस्जिद भरभराकर गिर गई.

गनीमत ये रही कि इसकी जद में कोई नहीं आया क्योंकि पुलिस ने पहले से ही आस-पास के इलाके को खाली करवा लिया था. अब पुलिस और प्रशासन इस बात की जांच में जुटा है कि सड़क कै धंसी. फिलहाल मलबे को सड़के से हटाने का काम जारी है. ये हादसा कई नया नहीं है. कुछ समय पहले दिल्ली स्थित रोहिणी जिला के बेगमपुर इलाके में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में भरभराकर गिरी मकान की छत, दो लोगों की मौत, दो घायल

Last Updated : Jun 18, 2024, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details