नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में आज एक बड़ा हादसा हो गया. जहां सड़क धंसने की वजह से एक मस्जिद अचानक भरभराकर गिर गई. इसका घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग मस्जिद से दूर खड़े होकर उसका वीडियो बना रहे हैं. तभी अचानक मस्जिद गिर जाती है, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. हालाकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं मस्जिद गिरने के बाद भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी शासित एमसीडी की नाकामियों पर ठीकरा फोड़ा है.
वहीं इस पूरे मामले पर स्थानीय पार्षद राफिया माहिर ने बताया कि उनका घर मस्जिद के पास ही है. करीब 25 साल पहले मस्जिद का मरम्मत और पुननिर्माण हुआ था. उन्होंने दावा किया कि मस्जिद करीब 200 वर्ष पुरानी है. सुबह 11:30 बजे जमीन धंसते हुए देखी गई तो लोगों ने पुलिस से लेकर नगर निगम और फायर को इसकी जानकारी दी. जब यह मस्जिद गिरी उस वक्त स्थानीय पुलिस-प्रशासन और एमसीडी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. लोगों को पहले ही वहां से हटा दिया गया था.
ये है मामला