मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना के थाना परिसर में रखे वाहनों में लगी भीषण आग, इसी जगह पहले भी धधक चुकी है ऐसी आग

मुरैना के जौरा थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में अचानक आग लग गई. बता दें इसी तरह की आग पहले भी लग चुकी है.

MORENA SEIZED VEHICLES CAUGHT FIRE
मुरैना के थाना परिसर में रखे वाहनों में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

मुरैना:जिले के जौरा थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में अज्ञात कारणों के चलते बीती देर रात आग लग गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आग इतनी भीषण थी कि, आधा दर्जन से अधिक वाहनों को अपनी जद में ले लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक कई वाहन जलकर राख हो चुके थे. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले इस तरह एक बार और आग लग चुकी है, लेकिन पुलिस को अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मुरैना में जब्त वाहनों में लगी आग

बता दें कि, मंगलवार और बुधवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते मुरैना के जौरा थाने में रखे जब्त वाहनों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग की तेज लपटें उठी, तब जाकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को मामले की खबर लगी. फिर पुलिस कर्मियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने इस आग को बुझाने में दो वाटर टैंक लगाए. हालांकि तब तक कई वाहन भी जलकर राख हो गए थे.

मुरैना में वाहनों में लगी आग (ETV Bharat)

पहले भी जब्त वाहनों में लग चुकी है आग

जौरा थाने में में रखे जब्ती के वाहनों में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इसी महीने एक बार पहले भी आग लग चुकी है. जिसमें एक बस को भारी नुक्सान हुआ था. उसके बाद अब दूसरी बार यह घटना सामने आई है. पुलिस आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. क्या कोई आग लगा गया ? या फिर शॉट सर्किट के चलते आग लग रही है. पुलिस अभी तक पूर्व में लगी आग की जांच रिपोर्ट का भी खुलासा नहीं कर पाई है.

मुरैना में जब्त वाहनों में लगी आग (ETV Bharat)

थाना प्रभारी को दिए सख्त निर्देश

इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ का कहना है कि, 'जौरा थाने में रात को आग की घटना सामने आई है. जिसे लेकर थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं. पता लगाया जा रहा है कि किस वजह से आग लगी है और इस तरीके की आग न लगे. इसको लेकर भी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है. पूर्व में भी आग लगी थी. यह बात सही है.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details