मुरैना।आम जगहों पर पुलिसकर्मियों के आए दिन शराब पीने के वीडियो वायरल होते रहते हैं और उन पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की जाती है. एक बार फिर ऐसा ही वीडियो मुरैना में वायरल हो रहा है जहां एक पुलिस की वर्दी में युवक एक दूसरे युवक के साथ हाथ ठेले पर बैठकर जाम छलका रहा है. यह वीडियो शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की माल गोदाम रोड स्थित शराब ठेके के पास का बताया जा रहा है. पुलिस की वर्दी में यह युवक दिनदहाड़े हाथ ठेले पर बैठकर शराब पी रहा था,जिसका किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस वर्दी में शराब पीते वीडियो वायरल
शहर में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों और असुरक्षा पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन कोशिश में जुटा है और कई पुलिस के अधिकारी लगातार अच्छे काम करते नजर आ रहे हैं. लेकिन विभाग में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो वर्दी के आगे किसी की भी नहीं सुनते हैं. ऐसे पुलिस वाले अक्सर अपने ही विभाग पर उंगली उठवाते नजर आते हैं. पुलिस वर्दी पहने युवक को खुलेआम ठेके के बाहर दिन में शराब पीते देख हर कोई सकते में आ गया.
ये भी पढ़ें: |