मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन बेचकर ससुर ने अलमारी में रखे 77 लाख 78 हजार रुपये, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर उड़ा दी रकम - Morena Theft Case - MORENA THEFT CASE

Morena Theft Case: मुरैना में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां चोरी करने वाला कोई और नहीं घर ही बहू ही निकली. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर में रखे 77 लाख 78 हजार रुपये उड़ा दिये.

MORENA THEFT CASE
मुरैना में बहू ने प्रेमी संग की चोरी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 1:17 PM IST

मुरैना में बहू ने प्रेमी संग की चोरी

मुरैना।किसी ने सच ही कहा है, बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया. इस कहावत को चरितार्थ करती हुई एक घटना मुरैना जिले में सामने आई है. ससुर ने अपनी 6 बीघा जमीन बेचकर 77 लाख 78 हजार रुपए की रकम घर की अलमारी में रख दी थी. छोटी बहू ने यह रकम अपने प्रेमी को बुलाकर चोरी करवा दी. मामला रिठौरा थाना क्षेत्र स्थित बड़वारी गांव का बताया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 घंटे के अंदर ही इस चोरी का खुलासा कर दिया है.

जमीन बेचकर अलमारी में रखे पैसे

मुरैना पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में ASP अरविंद ठाकुर ने बताया कि''जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र की हद में आने वाले बड़वारी गांव निवासी भानू बाल्मीकि ने विगत 10 दिन पहले अपनी 6 बीघा जमीन बेची थी. इस जमीन की रकम 77 लाख 78 हजार रुपये उसने एक बैग में भरकर अलमारी में रख दिये थे. बीते रोज 22 तारीख की सुबह उसने अलमारी खोलकर देखी तो उसमे से रुपयों से भरा थैला गायब था. अलमारी से रकम गायब देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने तत्काल इसकी शिकायत रिठौरा थाने में दर्ज कराई.''

बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई चोरी

बहू ने प्रेमी से कराई चोरी

पुलिस ने इस घटना को गभीरता से लेते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि, जिस कमरे से चोरी हुई है, उसमें भानू की पुत्र वधु सो रही थी. जांच-पड़ताल के दौरान प्रथम दृष्टया फरियादी की पुत्र वधू पुलिस के संदेह के घेरे में आ गई. इसके बाद पुलिस ने फरियादी की पुत्र बधू को थाने में बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

Also Read:

इंदौर में डॉक्टर का घरेलू नौकर ही निकला मास्टरमाइंड, चोरी के गहनों के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार - Indore Latest Crime

भोपाल में इंजीनियर पति ने ट्रेन से चादर, तकिया व कंबल चुराए तो पत्नी ने किया विरोध, रेलवे में की शिकायत

उज्जैन में चोरी और स्नेचिंग करने वाला प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार, महंगे शौक पूरे करने देते थे वारदात को अंजाम

आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

आरोपी महिला ने बताया कि, उसने शेरपुरा थाना एडोरी निवासी अपने प्रेमी को बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया. प्रेमी के साथ उसके ही गांव का एक अन्य युवक भी उसके साथ आया था. दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. चोरी गया पूरा पैसा भी उनके पास ही है. यह पता चलते ही रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे ने एक टीम तैयार कर शेरपुरा गांव में दबिश दी. कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर चोरी की पूरी रकम भी बरामद कर ली. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details