मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, कौन है कातिल और क्यों किया था युवक का कत्ल - MORENA POLICE REVEALED MURDER - MORENA POLICE REVEALED MURDER

मुरैना में बीते दिनों खिरावली डैम में मिले शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

MORENA POLICE REVEALED BLIND MURDER
अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 2:26 PM IST

मुरैना: खिरावली डैम से बरामद आबकारी विभाग के ड्राइवर की लाश और उसके अंधे कत्ल की गुत्थी को नूराबाद थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने अंधे कत्ल के मुख्य आरोपी और उसके 5 सहयोगियों को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में जेल भेज दिया है. मृतक की पत्नी के प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर युवक को रास्ते से हटाया था.

मुरैना पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री (ETV Bharat)

पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 को पकड़ा

एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "मृतक बनखंडी क्षेत्र निवासी था. वह आबकारी विभाग मुरैना में ड्राइवरी का काम करता था. उसकी शादी वर्ष 2013 में बागचीनी चौखट्टा निवासी युवती से हुई थी. उनको कोई औलाद नहीं थी. पत्नी का डेढ़ वर्ष से आशुतोष नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक महिला के पति को लग गई. जब आरोपी को इस बात का पता चला, तो 23 जुलाई 2024 की शाम आशुतोष ने अपने पांच अन्य सहयोगियों लोकेश राठौर, अमन यादव, दीपक शर्मा, आदित्य सिसोदिया, दीपक को वनखंडी रोड स्थित कोचिंग पर बुला लिया.

व्यक्ति की हत्या कर शव डैम में फेंका

प्रेमिका के पति को आरोपी ने बुलाकर उसको नींद की गोली व इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया. इसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने की नीयत से आरोपियों ने शव ट्रॉली बैग में छिपाकर खिरावली डैम ले जाकर वहां फेंक दिया था. वहीं मृतक के परिजन ने व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया था.

यहां पढ़ें...

पुजारी को महिला से हुआ प्रेम, प्रेमिका का पति बना रोड़ा, उतारा मौत के घाट

अपने ही निकले कातिल, ताना मारने पर की थी हत्या, सागर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा

अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या

डैम में बैग के अंदर मिले शव मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. अधिकारियों ने नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत और साइबर सेल के कर्मचारियों को मामले की गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए. पुलिस ने अपने सूत्रों के माध्यम से मुख्य आरोपी आशुतोष निवासी परशुराम कॉलोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. साथ ही उसने बताया कि मृतक की पत्नी से उसके अवैध संबंध थे और मृतक उनके बीच में आ रहा था. इसके चलते उसने अपने पांच सहयोगियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से महिला के पति की हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details