मुरैना: जौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 6 वर्षीय मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मासूम की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेजा गया है.
कैसे पकड़ा गया मासूम का हत्यारा?
जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया, " मासूम की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. बुधवार की देर रात जब आरोपी अभिषेक शाक्य बिलगांव की पुलिया पर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया. वहीं एक नाबालिग को भी इस मामले में पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया था. जहां से कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हत्या के आरोप में अभिषेक शाक्य को जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग अभियुक्त को बाल सुधार गृह भेजा है.