मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में 6 साल के मासूम को गोली मारने वाला गिरफ्तार, नाबालिग को भेजा सुधार गृह - MORENA MINOR KILLER ARRESTED

मुरैना में शादी समारोह में 6 वर्षीय मासूम की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

MORENA ARREST ACCUSED KILLED MINOR
मासूम की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 12:51 PM IST

मुरैना: जौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 6 वर्षीय मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मासूम की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेजा गया है.

कैसे पकड़ा गया मासूम का हत्यारा?

जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया, " मासूम की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. बुधवार की देर रात जब आरोपी अभिषेक शाक्य बिलगांव की पुलिया पर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया. वहीं एक नाबालिग को भी इस मामले में पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया था. जहां से कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हत्या के आरोप में अभिषेक शाक्य को जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग अभियुक्त को बाल सुधार गृह भेजा है.

आरोपी ने बच्चे को मारी गाली

बता दें कि मंगलवार की रात जौरा निवासी हरिदास शाक्य की छोटी बेटी की शादी बैंड वाली गली स्थित शिवहरे धर्मशाला में आयोजित हो रही थी. इस दौरान शादी में थाना बागचीनी निवासी संजय शाक्य का पुत्र गप्पू (6) अपने माता-पिता के साथ मौसी की शादी में शामिल होने आया था. घटना के वक्त वह गेट पर खेल रहा था. इसी बीच आरोपी अभिषेक शाक्य 22 वर्षीय ने रंगबाजी करते हुए अवैध हथियार से शराब के नशे में बच्चे को टारगेट करते हुए गोली चला दी.

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

आरोप है कि अभिषेक द्वारा चलाई गई गोली जाकर सीधे बच्चे के सीने में लगी. परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया गया. यहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details