मुरैना।चंबल से रेत का अवैध उत्खनन कर पुलिस की नाक में दम करने वाले रेत माफियाओं की नाक में आज पुलिस ने नकेल कस दी. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-44 का है. हाईवे पर माफियाओं की घेराबंदी करने पर रात भर पेट्रोलिंग करती रही. रविवार सुबह चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली का काफिला आता हुआ दिखाई दिया, तो पुलिस ने दोनों तरफ से घेराबंदी कर उनको पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस कार्रवाई के दौरान माफियाओं में भगदड़ मच गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रेत से भरी चार ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के साथ रेकी करने वाले 3 बाइकर्स को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि माफिया 18 ट्रेक्टर-ट्रॉली भगाकर ले जाने में सफल हो गए.
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचनाएं मिल रही थी कि, माफिया चंबल से रेत का अवैध उत्खनन कर रात के अंधेरे में नेशनल हाईवे-44 से परिवहन कर दूसरे जिलों में सप्लाई करने ले जाते हैं. इसी सूचना पर मुरैना एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सिविल लाईन थाना प्रभारी रामबाबू यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने रेत माफियाओं को पकड़ने के लिए शनिवार रात हाईवे पर पेट्रोलिंग की, लेकिन माफिया को सूचना मिल जाने के कारण चंबल रेत के टेक्टर ट्राली सुबह तक नहीं आये. उसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि रविवार सुबह चंबल की ओर से रेत माफियाओं का काफिला ग्वालियर ओर जा रहा है. जब रेत से भरे टेक्टर ट्रालियों का काफिला आता हुआ दिखाई दिया, तो सिविल लाइन थाना प्रभारी ने नूराबाद टीआई को सूचित करते हुए आगे से घेराबंदी करने के लिए कहा.
अवैध रेत के ट्रैक्टर-ट्राली की जब्त
पुलिस ने नेशनल हाईवे पर छौंदा पुल के पास आगे से जाम लगाकर रेत माफियाओं के काफिले को दोनों ओर से घेर लिया. पुलिस की घेराबंदी से घबराकर माफियाओं में भगदड़ मच गई. माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे रेत को बीच सड़क पर अनलोड कर भागने लगे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से तीन रेत से भरे ओर एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया. इसके साथ ही पुलिस ने तीन बाइक सवार माफियाओं को दबोच लिया. ये बाइकर्स काफिले के आगे-आगे चलकर पुलिस की लोकेशन देते थे. हालांकि कार्रवाई के दौरान रेत माफिया 18 ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने में सफल हो गए. पुलिस की यह कार्रवाई अब तक कि सबसे प्रभावी व बड़ी बताई जा रही है.