मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में पेट्रोल पंप पर लूट, बंदूक लेकर केबिन में घुसे बदमाश, कर्मचारियों की सिट्टी पिट्टी गुम - MORENA PETROL PUMP LOOT

हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट. तोड़फोड़ और कर्मचारियों से मारपीट करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ.

MASKED ARMED CRIMINALS LOOTED IN PETROL PUMP
हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप से की हजारों की लूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 7:52 PM IST

मुरैना: सराय छोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मृगपुरा रोड पर गौसपुर पुलिया स्थित पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बताया गया कि बुधवार की देर रात बाइक सवार 3 नकाबपोश और हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की और 25 से 30 हजार रुपए लूट कर ले गए. इस दौरान बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की और हवाई फायर भी किया. वहीं, लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

आरोपियों ने दिन भर का पेमेंट मांगा

नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों से पहले बदतमीजी की और पेट्रोल पंप हुए दिन भर के पेमेंट की मांग की. कर्मचारियों ने आनाकानी की तो बदमाशों ने एक कर्मचारी को पकड़कर मैनेजर के केबिन में ले गए. बदमाशों ने केबिन में तोड़फोड़ की और कर्मचारी के साथ मारपीट करते नजर आए. वहीं, केबिन के ड्रॉवर में रखे पैसे लेकर फरार हो गए. बताया गया कि कुल 25-30 हजार की लूट की गई है.

मुरैना के पेट्रोल पंप में लूट (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बैतूल में फिल्मी अंदाज में लाखों की लूट, बंदूक की दम पर बदमाशों ने सोना और कैश लूटा

चोरी और लूट के मोबाइल भेजे जा रहे थे नेपाल, इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस घटना की सूचना मिलने के बाद सराय छोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उनकी तलाश शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद ठाकुरने कहा कि " मृगपुरा रोड के पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाश लूटपाट किए हैं. पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details