मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पगारा डैम में जान जोखिम में डाल रहे लोग, उफनाते पानी में लगा रहे डुबकी, ले रहे सेल्फी - People risking their life - PEOPLE RISKING THEIR LIFE

बारिश के मौसम में झरने, नदियां और डैम्स को देखने के लिए अक्सर लोगों का हुजूम उमड़ता है लेकिन लोग मस्ती में ये भूल जाते हैं कि जरा सी लापरवाही उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. ताजा मामला मुरैना का है, जहां लोग बेखौफ होकर पगारा डैम के उफनते पानी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि इन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं है.

PEOPLE RISKING THEIR LIFE IN PAGARA DAM
पगारा डैम में जान जोखिम में डाल रहे लोग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 7:44 PM IST

मुरैना : झमाझम बारिश के चलते मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में आने वाला पगारा डैम अपने फुल टैंक लेवल को पार कर गया है. इसकी वजह से डैम ओवर फ्लो हो गया है ओर इसके पांच गेट गुरुवार को खोल दिए गए थे. इसे देखने के लिए अब आसपास के गांवों और कस्बों की भीड़ यहां पहुंच रही है और तो और लोग इस तेज बहाव में मस्ती करते और नहाते नजर आ रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए न तो प्रशासन द्वारा कोई गार्ड तैनात किया गया है और ना ही कोई पुलिस कर्मी यहां तैनात है.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

डैम के पानी में उतर रहे महिला-बच्चे

पगारा डैम में लोगों द्वारा अपनी जान से खिलवाड़ करने के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. केवल युवा ही नहीं बल्कि कुछ महिला और बच्चे भी गहरे पानी में नहाने जा रहे है. ऐसे में यहां किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. बारिश के मौसम में झरने, नदियां और डैम्स से लोगों को दूर रहने की सलाह दी जाती है, बावजूद इसके लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं और कई बार अपनी जान भी गंवा देते हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों भिंड में ऐसे ही कुछ लोगों को रेस्क्यू कर रही एसडीआरएफ की टीम की नाव पलट जाने से दो जवानों की मौत हो गई.

डैम में जान जोखिम में डाल रहे लोग (Etv Bharat)

Read more -

मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत डैम हुए लबालब, इंफोग्राफिक्स में जानें प्रदेश के प्रमुख बांधों का क्या है हाल

पुलिस और प्रशासन का ये है कहना

वहीं पगारा डैम के मामले पर अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद ने कहा, '' वीडियो अभी संज्ञान में आया है. तत्काल हमने एसडीएम और तहसीलदार से लेकर पुलिस को भी जानकारी दी है और कहा है कि वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ लोगों को तैनात किया जाए. वहीं ASP अरविंद ठाकुर ने कहा, '' पगारा डेम के गेट खुले हैं जिसके बाद मुनादी कर दी गई. संबधित थाना प्रभारी से बात हुई है, उनका कहना है कि फ़ोर्स पहुंचा दिया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details