मुरैना. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां के महावीरपुरा में रहने वाले एक 11 वर्षीय बच्चे को एक नाबालिग ने 300 रु में बेच दिया. आरोपी बहला फुसलाकर बच्चे को अपने साथ ले गया और स्टेशन पर एक व्यक्ति से 300 रु में सौदा किया. इसके बाद मासूम से पूरी रात कबाड़ा एकत्रित कराया गया. बेचने वाला आरोपी जब सुबह वापस आया और कब्रिस्तान के पास उसे बिरयानी खिलाने ले गया, तभी मासूम को भाई ने उसे देख लिया और भीड़ ने उसे आरोपी के कब्जे से छुड़ाया.
पुलिस पर लग रहे ये आरोप
इस मामले में जब परिजन कोतवाली थाने में रिपोर्ट कराने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दरअसल, बालक को लेकर परिवार के लोग जब कोतवाली थाने लेकर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की, तो पुलिस द्वारा उनसे कहा गया कि लड़का मिल गया है, घर ले जाओ. आरोपी की हम तलाश कर लेंगे. इस मामले मे जब कोतवाली थाना प्रभारी शिवम चौहान से बात की तो उन्होंने कहा, ' परिजनों ने बच्चे लापता की सूचना बीती रात को दी थी, लेकिन मामला दर्ज करने से पहले बच्चा उन्हें मिल गया है. बेचने वाली बात कितनी सही है या गलत इसकी जांच करा लेते है.'