मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में खनन माफिया के गुर्गों का तांडव, वन विभाग की टीम को घेरा, एक घंटे तक पथराव - MORENA MINING MAFIA TERROR

मुरैना में खनन माफिया पर कार्रवाई करने के दौरान वन विभाग की टीम पर 30-40 ग्रामीणों ने किया हमला. 3 वनकर्मी घायल.

Morena Mining mafia terror
ट्रैक्टर जब्त करने के दौरान वन विभाग की टीम पर हमला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 11:42 AM IST

मुरैना:मुरैना जिले में खनन माफिया बेलगाम हैं. रविवार दोपहर में जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र स्थित थाटीपुरा गांव के पास खनन माफिया के साथ करीब आधा सैकड़ा लठैतों ने वन विभाग की टीम को घेर लिया. इसके बाद जमकर पथराव कर दिया. वनकर्मी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे. एक घंटे तक माफिया के गुर्गे पथराव करते रहे. इस दौरान माफिया बोल्डर से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर ले गए. हमले में 3 वनकर्मी घायल हुए हैं. रविवार देर रात पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की.

अवैध पत्थरों से भरी ट्रॉलियों का पीछा किया

कैलारस तहसील की रेंजर हिना खानने बताया "रविवार दोपहर वह अपनी टीम के साथ पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र स्थित थाटीपुरा वन परिक्षेत्र की ओर निकली. जब वह थाटीपुरा गांव के पास से गुजरी, तभी टीम को अवैध पत्थर से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने से आती दिखाई दी. वन विभाग की टीम को देखकर खनन माफिया के गुर्गों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कच्चे रास्ते में उतार दिया. टीम ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कब्जे में लेने की कोशिश की. इस दौरान ट्रैक्टर में सवार लोग भाग गए. वन अमले ने कुछ लोगों को दबोच लिया."

वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला

इसके बाद रेंजर हिना खान दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर अपने साथ थाने ले जाने की तैयारी कर रही थी.रेंजर हिना खानके अनुसार "इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक रामबरन पुत्र पंचम गुर्जर व लालसिंह पुत्र ग्यासिया गुर्जर भीड़ लेकर वहां पर आ गए. सभी लोग लाठी-डंडों से लैस थे." इससे पहले कि वनकर्मी कुछ समझ पाते, भीड़ ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. हमले से बचने के लिए वनकर्मी इधर-उधर छिपने लगे, तभी माफिया दोनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अपने साथ ले गए.

पुलिस ने देर रात कई जगहों पर की छापेमारी

इस हमले में पत्थर लगने से 3 वनकर्मी घायल हो गए. हमलावरों के जाने के बाद रेंजर हिना खान घायलों को लेकर पुलिस थाने पहुंची. इसके बाद पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर कुछ महलावरों को हिरासत में लिया है. रेंजर हिना खानने बताया "लाठी-डंडों से लैस करीब 30- 40 ग्रामीणों ने हमारी टीम पर पथराव किया. कुछ वनकर्मियों को चोटें आई हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details