मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गीलापुरा गांव में गुरुवार की दोपहर सनसनी फैलाने वाला हत्याकांड सामने आया है. जिसमें सवा बीघा शासकीय जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच खेतों में ताबड़तोड़ गोलियां चली और इस फायरिंग में एक पक्ष के दो युवकों की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरे पक्ष के अधेड़ व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शेष आरोपी फरार हैं. अधिकारियों द्वारा फरार आरोपियों की तलाश में 4 थाने की पुलिस लगाई गई है. इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
सरकारी जमीन जोतने की जंग,3 की हत्या
अम्बाह एसडीओपी रवि भदौरियाने जानकारी देते हुए बताया कि "गुरुवार की दोपहर अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गीलापुरा गांव में दो परिवारों में सवा बीघा शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर अभिषेक शर्मा और गिर्राज शर्मा के बीच पहले जमकर विवाद हुआ और उसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाइसेंसी हथियार लेकर आ गए और ताबड़तोड़ दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होने लगी. इस फायरिंग में एक पक्ष के 20 वर्षीय अभिषेक और उसके चाचा 28 वर्षीय अम्बरीश की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक चाचा भतीजे बताए गए हैं. वही फायरिंग के दौरान दूसरे पक्ष के 50 साल के श्यामबाबू शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां अधिक खून बहने के कारण उसकी भी मौत हो गई."
ये भी पढ़ें: |