मुरैना।पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि लूट में शामिल बंटू गुर्जर, धीरज गुर्जर और संदीप गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बंटू गुर्जर और धीरज गुर्जर की पहचान कर ली थी. पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. पुलिस टीमों में 6 निरीक्षक, 8 उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक सहित 85 जवान ऐसे कुल 105 जवानों ने धौलपुर जिले के मोरोली गांव में कार्रवाई करते हुए एक-एक घर की तलाशी ली और आरोपियों से सामान जब्त किया.
मुख्य आरोपी को धौलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इसी दौरान धौलपुर पुलिस ने बंटू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. 12 फरवरी को मुरैना पुलिस बंटू गुर्जर को प्रोटेक्शन वारंट पर मुरैना लाई. 5 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई. बंटू गुर्जर ने पूरी घटना स्वीकार करते हुए धीरज गुर्जर और संदीप गुर्जर के साथ घटना को अंजाम देना बताया. लूट की रकम में से बंटू एवं संदीप द्वारा 2 लाख 10 हजार रुपए, 2 लाख 10 हजार रुपए लिए गए और धीरज को 1 लाख 80 हजार रुपए दिए गए, जो पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा कुल 6 लाख की रकम जब्त होना बताया गया है. वहीं, व्यापारी द्वारा 7 लाख रुपए लूटे जाने का मामला दर्ज कराया गया था.