मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा, 3 बदमाशों को दबोचने के लिए 100 से ज्यादा पुलिस वाले जुटे - criminals arrest 6 lakh seized

Morena police loot exposed : मुरैना पुलिस ने अतुल ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस के सौ से ज्यादा जवान जुटे रहे.

Morena police loot exposed
मुरैना ज्वैलर्स लूट कांड का खुलासा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 10:11 AM IST

मुरैना ज्वैलर्स लूट कांड का खुलासा

मुरैना।पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि लूट में शामिल बंटू गुर्जर, धीरज गुर्जर और संदीप गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बंटू गुर्जर और धीरज गुर्जर की पहचान कर ली थी. पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. पुलिस टीमों में 6 निरीक्षक, 8 उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक सहित 85 जवान ऐसे कुल 105 जवानों ने धौलपुर जिले के मोरोली गांव में कार्रवाई करते हुए एक-एक घर की तलाशी ली और आरोपियों से सामान जब्त किया.

मुख्य आरोपी को धौलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इसी दौरान धौलपुर पुलिस ने बंटू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. 12 फरवरी को मुरैना पुलिस बंटू गुर्जर को प्रोटेक्शन वारंट पर मुरैना लाई. 5 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई. बंटू गुर्जर ने पूरी घटना स्वीकार करते हुए धीरज गुर्जर और संदीप गुर्जर के साथ घटना को अंजाम देना बताया. लूट की रकम में से बंटू एवं संदीप द्वारा 2 लाख 10 हजार रुपए, 2 लाख 10 हजार रुपए लिए गए और धीरज को 1 लाख 80 हजार रुपए दिए गए, जो पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा कुल 6 लाख की रकम जब्त होना बताया गया है. वहीं, व्यापारी द्वारा 7 लाख रुपए लूटे जाने का मामला दर्ज कराया गया था.

मुरैना लूट कांड में हथियार व नगदी जब्त

लूट की वारदात का बदमाशों से कराया रिक्रिएशन

लूटकांड के मुख्य आरोपी बंटू गुर्जर ने पूछताछ में बताया कि उसने बानमौर में भी लूट की थी, जिसमें वह अभी तक फरार चल रहा है. अब पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कुछ और आरोपियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस ने बदमाशों से वारदात का रिक्रिएशन भी करवाया. वहीं, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अपने घर व दुकानों में CCTV जरूर लगवाएं. जिससे जब कभी कोई घटना घटित होती है तो आरोपियों की सही से पहचान की जा सके.

ALSO READ:

बदमाश ने नाम बताया तो ज्वैलर्स को थाने लाई पुलिस

उधर, बुधवार को सिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पंचायती धर्मशाला क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यापारी मोहन वर्मा को बिना किसी वारंट के कोतवाली ले जाया गया. जब इसकी सूचना सर्राफा व्यापारियों को लगी तो वे कोतवाली पहुंचे और व्यापारी को लाने का कारण पूछा. बताया जाता है कि अतुल ज्वैलर्स लूटकांड में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी द्वारा व्यापारी का झूठा नाम लिया गया, जिसके बाद पुलिस उसे उठा लाई. जब पुलिस ने मामले की तस्दीक की तो आरोपी की बात झूठ निकली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details