मुरैना: एमपीयूडीसी (Madhya Pradesh Urban Development Company) के अंतर्गत जलावर्धन योजना के तहत चंबल से मुरैना में पानी लाने के लिए शहर में विशाल टंकियों का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को अनदेखा कर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. पानी की टंकियों के निर्माण कार्य में लगे मजदूर बिना किसी हेलमेट और बेल्ट के कार्य कर रहे हैं. जिससे कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है.
बिना सुरक्षा के मजदूर कर रहे काम
मुरैना में पानी की विशालकाय टंकियों का निर्माण कार्य जारी है. मजदूर ऊंचाई पर चढ़कर काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. ताजा मामला मुरैना कृषि उपज मंडी परिसर में बन रही पानी की टंकी का है. जहां 800 फीट से ज्यादा ऊंची इस टंकी पर मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के निर्माण कार्य कर रहे हैं. इन मजदूरों ने ना तो हेलमेट पहना है और ना ही सेफ्टी बेल्ट लगाए हुए हैं.